शामली जिले के वरिष्ठ पत्रकार की पूज्य माता जी के इंतकाल होने पर शामली के पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की l

 


कलम करेगी धमाका के मुख्य संपादक मेहरबान अली की पूजनीय माता की लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया जिससे परिजनों के साथ साथ पत्रकारों में शोक छा गया वही पत्रकारों की शोक बैठक मौo दयानंद नगर मैं आयोजित की गई जिसमें पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान अली की पूजनीय माता जी के इंतकाल होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की इस अवसर पर सत्य प्रकाश अग्रवाल, महेश शर्मा, ज़मीर आलम ,राव राफे खां, भूदेव शर्मा, अरविंद कौशिक, उपेंद्र चौधरी, बिट्टू कुमार ,अनिल कौशिक, नीरज गौतम, मनोज पंवार, प्रवीण निर्वाल ,मेहंदी हसन ,भानु प्रताप उपाध्याय आदि पत्रकार उपस्थित थे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment