श्री मां कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन


श्री मां कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर के स्थापना दिवस पर यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। नूरपुर मुरादाबाद  हाईवे किनारे स्थित श्री मां कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर ट्रस्ट है

शनिवार को यहां मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। गोहावर निवासी राजीव कुमार देवरा जो वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट दिल्ली मैं एडवोकेट है

तथा दिल्ली कर अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष हैं और श्री मां कात्यायनी पीठ मंदिर ट्रस्ट के फाउंडर भी है उन्होंने बताया की मंदिर की स्थापना दिवस के मौके पर यह भंडारे का आयोजन किया गया प्रसाद के साथ-साथ खिचड़ी का  भोज किया गया । उन्होंने कहा कि इन कार्यों से सनातन धर्म को मजबूती मिलती है



और लोग धर्म के प्रति जागरूक होते हैं इस अवसर पर इंजीनियर कविश राणा, नूरपुर ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान, बुढ़नपुर ब्लॉक अध्यक्ष उज्जवल चौहान, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, महामंत्री अशोक  लोड, अवधेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, रोहिताश सिंह, तिलक कुमार तिलक कुमार, मुनीश कुमार, आदि को राजीव कुमार देवरा एडवोकेट के द्वारा शॉल उढा कर सम्मानित किया गया।

अवसर पर छोटी सपना जागरण पार्टी के भजनों से कार्यक्रम भक्तिमय हो गया । इस अवसर पर सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं ने अपनी सहभागिता की और धर्म लाभ कमाया।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment