नेता जी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती पर उन्हें याद कर खिराजे अकीदत पेश किया गया : नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट

 


लखनऊ : नेता जी सुभाष चंद्र बोस की  आज 23 जनवरी  को उनकी जयंती पर  याद कर खिराजे अकीदत पेश किया गया। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की देश की आजादी के लिए सुभाष चंद्र बोस जी ने आजाद हिंद फौज का गठन किया था। 23 जनवरी 1897 में इनका जन्म एक बंगाली परिवार में ओडिशा के कटक में हुआ था। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा"....

इस नारे को बुलंद करने वाले सुभाष चंद्र बोस  लोगों के दिलों में आज भी बसे हैं। भारत में लोग आज भी उन्हें नेता जी के नाम से पुकारते हैं। देश के स्वतंत्रा संग्राम में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। नेताजी की विमान हादसे में मौत की खबर सुनकर हर हिंदुस्तानी को जबरदस्त दुख हुआ था। नेता जी की 125 वीं जयंती पर 25 रुपैया का डाक टिकट और कवर जारी हुआ था। यह कवर नेता जी की मोहर लगी हुई इंजीनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा  सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट के पास उनके कलेक्शन में मौजूद है जो उनके कलेक्शन की रौनक में इजाफा कर रहा है। मोबाइल: : 9450657131

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment