स्मार्ट फोन - टैबलेट पाकर स्टूडेंट्स के चेहरों पर आई मुस्कान


आधुनिक युग विज्ञान का युग है वर्तमान समय में वैज्ञानिकों ने हर क्षेत्र में वैज्ञानिक आविष्कारों का निर्माण कर मानव जीवन को अत्यंत सरल बना दिया है जिसे आज हमारा समाज में देश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है इसी श्रंखला के अंतर्गत वैज्ञानिक अविष्कार मोबाइल ने विद्यार्थियों व अध्यापकों के जीवन में एक महत्वपूर्ण क्रांति ला दी है क्योंकि मोबाइल के द्वारा विद्यार्थी अपनी पढ़ाई से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकता है और अध्यापक नई-नई तकनीकों के द्वारा अपने विद्यार्थी को शिक्षा प्रदान कर सकता है

 उक्त उद्गार शामली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित निशुल्क स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत सेंट आर. सी. कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में मुख्य अतिथि निवर्तमान विधायक श्री तेजेंद्र निर्वाल ने व्यक्त किए ।

प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के  स्थापना दिवस के उपलक्ष्ययोजना का शुभारम्भ सेंट आर सी कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन शामली में  377 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन /टैबलेट वितरण  मुख्य अतिथि निवर्तमान विधायक श्री तेजेंद्र निर्वाल अपर जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार एवम् कॉलेज चेयरमैन अरविंद संगल द्वारा किया गया  ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ  मां सरस्वती के समक्ष निवर्तमान विधायक मुख्य अतिथि श्री तेजेंद्र निर्वाल जी , श्री शिव संतोष कुमार जी जिलाधिकारी शामली , निवर्तमान चेयरमैन श्री अरविंद संगल जी एवं श्री नंदकिशोर मित्तल कॉलेज के सचिव द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं माला पहनाकर  किया ।


 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण  कि इस योजना तथा उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए एडीएम श्री शिव प्रकाश जी ने कहा आप ही जल्दी आप जल्द ही शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में कार्य करने के लिए जा रहे हैं सरकार का उद्देश्य विद्यार्थियों को नई तकनीक द्वारा शिक्षण कौशल का विकास करके शिक्षण प्रणाली को प्रभावशाली बनाना है जिससे कि नवभारत का निर्माण हो सके ।

स्मार्टफोन वितरण के अंतर्गत सेंट आरसी हायर एजुकेशन के बी.एल.एड , बीसीए, बीबीए, बी. काम. बीएससी एवं  बीए फाइनल ईयर के 377 विद्यार्थियों को  स्मार्टफोन वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण की कामना की ।

इस अवसर पर कॉलेज चेयरमैन श्री अरविंद संगल जी ने छात्र- छात्राओं को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं उपहार स्वरूप मोबाइल फोन से शिक्षा का नई तकनीकी विधिओ  आदि से अपने सपनों में पंख लगाने की योजना बताया I


कार्यक्रम का संचालन गौरव शर्मा ने किया । इस अवसर पर सतेंद्र कुमार, डॉ नितिन शर्मा , गरिमा शर्मा, गौरव शर्मा , उत्तरा शर्मा, कविता जांगड़ा, विधि शरण, रजनी शर्मा ,सोनू मलिक, सुमित सेन, अरुण कुमार ,अमित , शालू रानी, नितिन कुमार, शिखा मलिक, रितु बालियान, राधिका तोमर, शर्मिष्ठा , कविता विश्वकर्मा, इकराम,  दिनेश,  नवनीत,  रेगन कुमार , आयुषी शर्मा, वीरेंदर शर्मा गौरव शर्मा ,मोहित कुमार , सुदीप,  अनुज मालिक,  संजय , राशिद आदि  का सहयोग रहा  नंदकिशोर मित्तल, सेक्रेटरी

सेंट आर. सी. कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन शामली

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment