राजस्थान / सिरोही : जे के लक्ष्मी सीमेंट सिरोही में नववर्ष के पावन उपलक्ष्य में यूनिट हैड डॉ.एस के सक्सैना एवं लेडीज क्लब अध्यक्षा राशी सक्सैना के द्वारा जेके लक्ष्मी सीमेंट सुरक्षा गार्डो एवम् अधिकारियों को एकत्रित कर सभी स्टाफ को नववर्ष की शुभकामनाए दी गई। एवं प्रत्येक सुरक्षा कर्मियों को अमूल्य उपहार देकर बहुत ही सम्मान किया गया।
इस मौके पर P&A हेड पुनित तिवारी एवं सुरक्षा हैड वीनीत त्रिपाठी के र्निदेशन में
सुरक्षा अधिकारी रामलाल यादव एवं अजीत चौबे की मौजुदगी में सुरक्षा कर्मियो की परेड फालीग का आयोजन कर युनिट हेड डॉ.एस.के.सक्सैना को सलामी दी गई
एव नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। यह जानकारी सुरक्षा अधिकारी रामलाल यादव ने दी। राजस्थान / सिरोही : समझो भारत डिजिटल न्यूज चैनल से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार के साथ राजस्थान से प्रभारी रामलाल यादव बांसवाड़ा की कलम से स्पेशल कवरेज: 9636125006
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450





No comments:
Post a Comment