राजस्थान .सिरोही जिले के जेके लक्ष्मी सिमेन्ट जेके पुरम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस


जे के लक्ष्मी सीमेंट जेकेपुरम में 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लक्ष्मीपत सिंद्यानिया स्पोटर्स फील्ड ग्राउण्ड मे मनाया गया


कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथी के रूप में जेके लक्ष्मी सिमेन्ट कंपनी के यूनिट हेड डॉ.एस के सक्सेना व जेकेपुरम लेडिज क्लब अध्यक्षा श्रीमती राशि सक्सेना उपस्थित रहे

कई राष्ट्रीय एवंअंतराष्ट्रीय खिताब प्राप्त धावक E‍x आर्मी रेवत सिह राठोड की कमाण्ड मे Ex ललीत मोहन सिह एवं सवाई सिह ने परेड मार्च का आयोजन किया एवं ध्वज को सलामी दिगई

डा० एस के सक्सेना ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाए दी उन्होने अपने उद्‌घोषण मे समाज हित में किए जाने वाली भविष्य की योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।



उन्होने उपास्थित लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल के विद्यार्थियों  को भी सम्बोधित करते हुए राष्ट्रप्रेम, सेवा, व उद्देश्यपूरक नागरिक होने पर जोर दिया और आने वाली परिक्षाओं के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।



इस अवसर पर कंपनी में उत्कृष्ट सृजनात्मक कार्य करने व विभिन्न खेलकूद व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ के भाग लेने वाले कर्मचारियो को प्रशस्ती पत्र एपे उपहार देकर सम्मानित भी किया गया



कार्यक्रम मे अपार जन समूह उपस्थित रहा तथा स्कूली बच्चों के द्वारा तैयार सास्कृतिक कार्यक्रमो ने जनता का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण  कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के बीच हुए रोमांचक क्रिकेट मैच रहा जिसके द्वारा टीम भावना - एकीकृत एवं आत्मीयता का संदेश दिया गया। 

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

कार्यक्रम में जेके लक्ष्मी सिमेन्ट इन्टेक यूनियन के अध्यक्ष  श्री इंदर सिंह देवडा,श्री वना राम देवासी कंपनी वाइस प्रेसिडेन्ट - श्री एस एन रॉय 

वाइस प्रेसिडेन्ट इंजीनियरींग श्री राजेश केसवानी .लक्ष्मी पतः सिंघानिया स्कूल के प्रिंसिपल अनिल शर्मा स्कुल स्टाफ एवं कई कंपनी अधिकारी एवं सुरक्षा हेड विनित त्रिपाटी, हरिसिह चौहान ASOरामलाल यादव उपस्थित रहे कार्यक्रम में विशेष सहयोग जेके लक्ष्मी सिमेन्ट कल्याण अधिकारी श्री प्रतीक सुमन का रहा तथा मंच संचालन  उपमहाप्रबंधक कार्मिक व प्रशासन श्री समीर चतुर्वेदी जी ने किया , समझो भारत न्यूज चैनल  से राजस्थान स्टेट ब्यूरो चीफ रामलाल यादव की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment