जानकारी के अनुसार आज शामली रोड स्थित (गोल मार्केट) में प्रेस क्लब भवन पर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रेस क्लब कैराना (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष महराब चौधरी और कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया तथा भारत मां की जय के नारे लगाए ! और कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी दी इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित पत्रकार साथियों ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अनेकों जानकारी दी प्रेस क्लब कैराना (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष मेहराब चौधरी ने उपस्थित गणों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और तभी से हमारे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है! उनके अलावा भी अनेक पत्रकार साथियों ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला इस अवसर पर प्रेस क्लब कैराना (रजिस्टर्ड) के महासचिव मेहरबान अली कैरानावी जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं इकबाल हसन जी, पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष विनोद चौहान, प्रदीप वर्मा, विशाल भटनागर, एम. युसूफ त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रसिद्ध शायर अंसार अहमद सिद्दीकी, डॉक्टर अजमतुल्ला खान, आरिफ चौधरी, डॉक्टर सलीम फारुकी, डॉ. अनवर-उल-हक, डॉक्टर मुनव्वर पवार, इंतजार अंसारी, सुनील कुमार धीमान, उस्मान चौधरी, पुनीत कुमार गोयल, मास्टर मेहताब सानू, वाजिद अली, शमशाद चौधरी, पत्रकार उस्मान चौहान, सन्नी गर्ग, फरमान चौधरी, दीपक बालन,
गुलवेज सिद्दीकी, सनव्वर सिद्दीकी, हिनानाज सिद्दीकी, सहित दर्जनों पत्रकारगण साथी उपस्थित रहे उसके अलावा अनेकों सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी गण और कार्यकर्तागण आदि सहित टैक्सी ड्राइवर यूनियन के पदाधिकारीगण तथा गोल मार्केट के सभी सम्मानित महानुभाव उपस्थित रहे इसके उपरांत सभी ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी दी कार्यक्रम के उपरांत सभी को प्रेस क्लब कैराना (रजिस्टर्ड) की ओर से मिष्ठान वितरण किया गया और आज का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के बाद प्रेस क्लब कैराना (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष महराब चौधरी ने उपस्थित सभी महानुभाव का धन्यवाद किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब कैराना (रजि.) के अध्यक्ष महराब चौधरी और संचालन प्रेस क्लब कैराना (रजि.) के महासचिव मेहरबान अली कैरानावी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम. इकबाल हसन ने संयुक्त रूप से की !! समझो भारत न्यूज से पत्रकार अरविंद कौशिक की रिपोर्ट
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment