आज भाजपा जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा शामली सलमान अहमद द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर शामली जिलाधिकारी महोदया को शहीद वीर अब्दुल स्मारक सौंदर्यकरण कराने तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु झंडा /पोल स्टैंड बनवाए जानें के संबंध में एक प्रार्थना पत्र सौंपा


 सलमान अहमद ने अपने प्रार्थना पत्र में जिलाधिकारी महोदया का बहुमूल्य ध्यान शामली नगर के दिल्ली रोड स्थित परमवीर चक्र विजेता वीर शहीद वीर अब्दुल हमीद स्मारक जो अनदेखी का शिकार हैं उस स्मारक की दयनीय स्थिति की और कराना चाहूंगा,शहीद वीर अब्दुल हमीद स्मारक जो नगरवासियों के लिए गर्व स्थल है व आस्था स्थल है जो हम सभी को उनकी शहादत को याद दिलाती है जवानों की शहादत को सम्मान देने के नाम पर बनाए हुए स्मारक की यह दुर्दशा देखकर उनके संघर्ष का मज़ाक और कुर्बानी की अनदेखी हैं मुझे यह देखकर अहसास होता है शहीद हुए जवान की आत्मा आज रो रही होगी जिन्होंने अपने वतन के लिए बड़ी वीरता के साथ शहादत दी है

लेकिन अफसोस यह शहीद स्मारक आज अनदेखी की वजह से खस्ता हालत में चल रहा है कुत्ते और जानवर स्मारक को अपना स्थान बनाए हुए है और रात के समय में असामाजिक तत्वों ने वहां शराब पीने का ठिकाना बनाया हुआ है। स्मारक में न ही कोई दरवाज़ा है जिससे वहां जानवरो का आना जाना बंद हो और न ही वहां पर कोई बिजली रौशनी की व्यवस्था है जिससे रात में लोगो को शहीद स्मारक दिखाई दे कई बार स्मारक के सौंदर्यकरण के लिए निवेदन किया गया लेकिन ईश्वर जाने इस स्मारक के सुधार और विकास की तरफ नगर पालिका परिषद शामली की नज़र इनायत कब होगी। अत आपसे विनम्र अनुरोध है

कि उक्त स्मारक का सौंदर्यकरण व ध्वजारोपण पाइप आदि शीघ्र ही करवाने की अनुकंपा करे। समस्त नगरवासी आपके आभारी रहेंगे। साथ में रहे मौहम्मद अरशद समझो भारत न्यूज शामली , उत्तर प्रदेश से पत्रकार नसीम कुरैशी की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment