मनुष्य कभी कुछ गलती करके और कभी विचाराधीन कैदी के रूप में निरपराध जेल चला जाता है, उसमें अनेक अनेक व्यक्ति बहुत ही नि:सहाय और वंचित होते हैं , सरकार हालांकि उनका पूरा ध्यान रखती है फिर भी हमारा कर्तव्य है कि हम उन बंधुओं का भी ख्याल करें जो निरपराध जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंदी है और नि:सहाय है, क्योंकि हमे मानव की सेवा हर हालत में करनी है उक्त विचार आज तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कारावास में बंदी बंधुओं के लिए 51 कंबल जिला अधिकारी श्रीमती जसजीत कौर को सौंपते हुए लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर अरविंद संगल ने , कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियो के बीच व्यक्त किए ।
आज लायंस क्लब दोआब शामली द्वारा 51 कंबल मुजफ्फरनगर जेल के लिए जिला अधिकारी श्रीमती जसजीत कौर को जेल प्रशासन को भेजने की हेतु भेंट कीये, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने क्लब के सभी सदस्यों का विशेष धन्यवाद कहा और कहा कि आज लोहड़ी के दिन यह बहुत ही शुभ कार्य है जो लायंस क्लब दोआब ने किया , ठंड वास्तव में बहुत ज्यादा पड़ रही है ऐसे में यह कंबल कैदियों को राहत पहुंचाएंगे ।
कार्यक्रम में लायन रजत अग्रवाल पूर्व रीजन चेयरमैन, लायन सुशील श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष, लायन अनिल गर्ग अध्यक्ष लायंस क्लब शामली दोआब, मनीष भटनागर महामंत्री भारतीय जनता पार्टी शामली आदि उपस्थित रहे । अनिल गर्ग, अध्यक्ष, लायंस क्लब दोआब शामली
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450



No comments:
Post a Comment