सिरसा जिला के गांव मैहनाखेड़ा के निकट सडक हादसे में 5 लोगों की मौत और दो के घायल



मृतकों में एक 2 महीने की बच्ची भी शामिल है घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है जानकारी के अनुसार कल दोपहर लगभग 2:00 बजे खारिया से मैंहना खेड़ा  मार्ग पर एक मारुति जेन कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई हादसे की वजह ओवर स्पीड बताई जा रही है हादसा इतना भीषण हुआ कि कार के परखच्चे उड़ गए कार में 7 लोग सवार बताए जाते हैं

जिनमें 5 की मौके पर ही मौत हो गई मृतकों की पहचान पार्वती की पत्नी भालाराम ,विक्रम पुत्र चरण राम ,सरस्वती पत्नी गिरधारीलाल ,शबनम पुत्री अशोक कुमार ,दो महीने की आरती पुत्री राजवीर के रूप में की गई है जबकि संदीप पुत्र अशोक व बंटी पुत्र हेतराम घायल हो गए हैं दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को कार से निकाला और सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया, समझो भारत न्यूज़ से क्राइम रिपोर्टर हरजिंदर सिंह रानियां सिरसा

@Samjho Bharat

8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment