शामली प्रसिद्ध कवि /शायर प्रदीप मायूस का एक और खूबसूरत भजन विश्व विख्यात सोनोटेक कंपनी पर रिलीज हुआ। 20 जनवरी 2023 को "शुक्र करूं मैं तेरा" भक्ति सॉन्ग रिलीज हुआ। जिस को अपनी मधुर आवाज से सजाया है पंजाब के मशहूर सिंगर अमरेंद्र सिंह ने । संगीत राम कुमार अरमान म्यूजिक ने दिया है ।


 मुख्य भूमिका में नगर के उभरते हुए सितारे लवली सिंह टांक ने शानदार अभिनय किया है। शुक्र करूं मैं तेरा ईश्वर के प्रति एहसास कराने वाली सुंदर प्रस्तुति है। अमरेंद्र सिंह व लवली सिंह टांक के इससे पूर्व बहुत सारे सॉन्ग लोकप्रिय हो चुके हैं इसके लेखक प्रदीप मायूस ने बताया कि शुक्र करूं मैं तेरा बहुत ही हृदयस्पर्शी वह ईश्वर को समर्पित पुष्पांजलि है ।

इस से पूर्व गायक अमरिंदर सिंह के हुंके पंजाबी, फलक,तेरी खुशबू, ओ कुड़ी,आदि अनेक एल्बम यूट्यूब पर अपना रंग जमा चुके हैं। उम्मीद है शुक्र करूं मैं तेरा भजन सभी को बहुत पसंदआएगा। हमारे अन्य गीत- भजनों की एल्बम की तरह हमारे  इस प्रस्तुति को भी देखने में सुनने वालों का अमूल्य प्यार मिलेगा। बहुत जल्द एक और बड़ी प्रस्तुति बापू श्रोताओं के बीच होगी।

शुक्र करूं मैं तेरा का लोकार्पण एक ही दिन में पंजाब के चार प्राईमरी व मिडिल स्कूलों में किया गया। बुटलाडा प्राईमरी स्कूल के प्रधानाचार्या रेखा रानी,नवजोत कौर, अध्यापक व कवि कर्म सिंह,  सिंगर अमरिंदर सिंह,गुरमीत कौर,स्माइल कौर, मिडिल स्कूल मानसा पंजाब के अध्यापक  वीरपाल शर्मा, प्रीति अरोड़ा,अमरदीप शर्मा, जगमेल सिंह, प्रधानाचार्या तारा रानी, नीना रानी,प्रदीप सिंह,गुरप्रीत कौर आदि


 मोजूद रहे। समस्त अध्यापकों ने शुक्र करूं मैं तेरा भजन की सराहना की व स्कूल की प्रार्थना में शामिल करने का आश्वासन दिया।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment