बेटियों को बोझ समझने वालों को सबक लेने की जरूरत है


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की MBBS डिग्रीधारी बेटी रोहिणी के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं ।उनके पति समरेश सिंह है,वो सिंगापुर में ही एवरकोर पार्टनर्स नाम की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। ऐसी परिस्थिति में कोई अपनी किडनी अपने 75 साल के बूढ़े पिता को दे तो यह साहस बेटियां ही कर सकती हैं।

रोहिणी ने कहा कि "पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं, मैं तो अभी सिर्फ अपने शरीर का मांस ही दे रही हूं। अपनी बेटी के साहस और ज़िद के आगे लालू प्रसाद यादव हार गए।

दरअसल बेटियों के रहते बेटे की चाहत में बच्चे पैदा करते लोगों के लिए भी यह एक सबक है।बेटियां बेटों से अधिक विश्वसनीय होती हैं ।यह बात रोहिणी ने साबित कर दिखाया ।बेटे भी लायक होते हैं ,मगर बेटी को पराई समझ लेना मूर्खता से अधिक कुछ नहीं।

बधाई Rohini acharya अपने पिता को दूसरा जन्म देने के लिए,विश्व की सारी बेटियां आप पर गर्व कर रहीं होंगी। #RohiniAcharya आप नई पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेणास्रोत रहेंग

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment