टालनपुर सरपंच भाकर राम कटारिया के नेतृत्व में ज्ञान के प्रतीक को दी श्रद्धांजलि


गोटन / टालनपुर : नागौर जिले के मेड़ता पंचायत समिति के गोटन शहर के टालनपुर ग्राम पंचायत के सरपंच भाकराराम कटारिया अध्यक्षता तथा डॉ.के.एल.परमार के मुख्य आतिथ्य में सरपंच

कटारिया के आवास पर बोधिसत्व, महामानव, विश्व रत्न, भारतीय के संविधान के शिल्पकार, दबे-कुचलों की आवाज, कमजोर निर्बलों के

बल, अनपढ़ों की कलम, भारतीय नारीयो के उद्दारक, मजदूरो के मसीहा, ज्ञान के प्रतीक, आरबीआई के प्रेरणास्रोत, भारत के भाग्य विधाता, बाबा साहेब डाॅ0 भीम राव अम्बेडकर जी के 67 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण व पुष्पाजंली अर्पित कर दी,

भावभीनी श्रध्दांजलि दी।  इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ.के.एल.परमार ने बताया कि 06 दिसम्बर 1956 को बाबासाहेब इस दुनिया से शारीरिक विदाई के साथ महापरिनिर्वाण को प्राप्त किया। डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ऐसे व्यक्ति हैं

जिनके जीवन और मिशन का प्रभाव दुनिया पर तब तक रहेगा जब तक मानवता न्याय, स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और सम्मान के मूल्यों के साथ संघर्ष करती रहेगी। इस मौके टालनपुर  सरपंच भाकरराम कटारिया ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब एक ऐसे मसीहा हैं,जो हमेशा एक आदर्श के रूप में मानवता को प्रेरित करते रहेंगे।

इस दौरान टालनपुर ग्राम पंचायत भाकरराम कटारिया, सरपंच प्रतिनिधि राम किशोर कटारिया,ग्राम विकास अधिकारी रतनलाल रैगर, श्रवण कटारिया, पूनम सैन, राजसमंद से उदय पड़ियार ने उनकी शिक्षाओ पर चलने की शपथ ली। तथा इस दौरान

डॉ.बी.आर.अंबेडकर की मूर्ति पर माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार के साथ राजसमंद से उदय पड़ियार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment