लखनऊ : लखनवी अदब और आदाब व लखनवी कबाब, वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल हो। लखनऊ शहर की गिनती हिंदुस्तान के तारीखी शहरों में होता है। नवाबों का शहर माना जाने वाला लखनऊ शहर नवाबों के जरिए बनाए गए आलमी शोहरतयाफता इमारतों के लिए पूरी दुनियां में जाना जाता है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की लखनऊ की नफासत, नजाकत, अदब वा आदाब का क्या कहना। इसकी मिसाल पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलती। इसकी खास पहचान तकल्लुफ है जो सिर्फ लखनऊ से ही वाबस्ता है। पहले आप, पहले आप की रिवायत इस तकल्लुफ से ही जुड़ी हुई है। रॉयल फैमिली ऑफ अवध के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की जिस तरह से लखनऊ के लोग अदब से झुक कर आदाब करते हैं वो वाकई काबिल ए तारीफ है। शायद इसी वजह कर लखनऊ की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान है और इस अनोखे अंदाज का पूरी दुनिया कायल है। नवाबजादा रज़ा ने आगे कहा की अदब व आदाब के बाद लखनऊ एक और बात के लिए जाना जाता है वोह है यहां का लजीज कबाब। यहां के लजीज कबाब के जायके का क्या कहना। वैसे तो कबाब की कई किस्में हैं लेकिन तीन खास किस्में शामी, गिलावती और काकोरी कबाब बेहद मकबूल है। लखनऊ की इस अनोखी रिवायत को पूरी दुनिया से रूबरू कराना बेहद जरूरी है। नवाबजादा रज़ा ने आगे कहा की यूनेस्को को चाहिए की अदब व आदाब और लाज़वाब और लजीज़ कवाब को वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में जल्द से जल्द शामिल करना चाहिए और इसे वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा जरूर मिलना चाहिए। इसे महफूज करने की हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए ताकि लखनवी अदब व आदाब की रिवायत और लखनवी कबाब के जायके की लज्जत कभी न खोने पाए। मोबाईल : 9839327074
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment