कृषि विज्ञान केन्द्र, बिचपुरी के प्रांगण में उ0प्र0 कृषि विभाग, आगरा के सहयोग से "विश्व मृदा दिवस 2022" के अवसर पर "कृषक मेला एवं गोष्ठी 2022" का आयोजन किया गया।

 


आज दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 को कृषि विज्ञान केन्द्र, बिचपुरी के प्रांगण में उ0प्र0 कृषि विभाग, आगरा के सहयोग से "विश्व मृदा दिवस 2022" के अवसर पर "कृषक मेला एवं गोष्ठी 2022" का आयोजन किया गया। मेला का उदघाटन माननीय श्री नवनीत सिंह चहल जी,

जिलाधिकारी, आगरा एवं प्रो. विजय श्रीवास्तव, प्राचार्य/निदेशक, आर. बी. एस. कॉलेज, आगरा द्वारा राजा बलवंत सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा केन्द्र के एकीकृत फसल प्रणाली मॉडल, कॉप कैफीटेरिया, किचिन गार्डन, डेयरी इकाई आदि विभिन्न इकाईयों का भ्रमण कर केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी ली व अमरूद फल वृक्ष का रोपण भी किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा "फसल बीमा रथ" को हरी झंडी दिखाकर गांवों मे फसल बीमा के प्रति कृषकों में जागरूकता के लिये रवाना किया। कालेज प्राचार्य द्वारा जिलाधिकारी महोदय को मोनेन्टो से व जनपद के प्रगतिशील कृषकों द्वारा साफा बांध कर सम्मानित किया। मेले में विभिन्न संस्थाओं मुख्यतः उप्र उद्यान विभाग, उप्र पशुपालन विभाग, उप्र कृषि विभाग सहित 8 कृषि निवेश स्टाल भी लगाये गये थे। गोष्ठी में बोलते हुये श्री पुरुषोत्तम मिश्रा, उप निदेशक कृषि द्वारा जनपद आगरा के "चतुर्थ फसल बीमा सप्ताह" की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये किसानों को फसल बीमा कराने के प्रति जागरूक किया व जिलाधिकारी महोदय द्वारा फसल बीमा लाभार्थियों को सम्मानित किया।

अपने अधिभाषण में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के किसानों का खेती में आलू, सरसों व गेंहू के अलावा विविधिकरण की बात कही उन्होंने कृषकों को जानकारी दी कि, जनपद में किन्नू, स्ट्राबेरी आदि की खेती भी होने लगी है। उन्होंने कृषकों को अपने खेत की मृदा जॉच कराने साथ ही फसल बीमा के प्रति जागरूक किया। केन्द्र के हैड डा राजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिलाधिकारी महोदय को बताया की इस सप्ताह केन्द्र को भारत सरकार द्वारा प्राप्त ड्रोन की खरीद की जा रही है व बताया की माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित "किसान सारथी एप" के माध्यम से जनपद के 2 लाख से अधिक कृषक केन्द्र से जुडे हैं। केंद्र द्वारा एक क्लिक पर मौसम, फसल रोग, विभिन्न योजनाओं आदि की जानकारी दी जाती है।

मेले में जनपद के विभिन्न ग्रामों से आये 303 कृषकों व 27 अधिकारीयों प्रमुखतः श्री मोहन सिंह, चाहर राज्य मंत्री, भारतीय किसान संघ, डॉ. एम.पी. सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, श्री प्रेमवीर सिंह, पीपीओ, श्री प्रमोद कुमार, सहायक मृदा निदेशक, श्री पूरन लाल, मत्स्य विभाग, श्री रविन्द्र कुमार, जिला सहायक, निबंधक सहकारी समिति, आगरा के साथ केंद्र के डॉ. संदीप सिंह, श्री धर्मेंद्र सिंह, कु.दीप्ति सिंह शिवम प्रताप, अनुपम दुबे, अजीत कुमार, डॉ. कप्तान सिंह, पवन कुमार, दुगेंद्र प्रताप सिंह, संदीप अग्रवाल, श्रीमती अंजलि अग्रवाल आदि ने द्वारा सहभागिता की गयी।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment