बच्चों के लिए शिक्षा से अच्छा तोहफा दूसरा कोई नही :राकेश सैनी


प्राथामिक विद्यालय बदलूगढ़ के प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर वंचित समाज बंजारा बस्ती के बच्चों को स्टेशनरी के साथ पुस्तकें गिफ्ट कर शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बताया की धरती पर आपका इल्म अर्थात शिक्षा के अलावा कोई भला नही कर सकता । अगर आप लोग चाहते हैं की जैसा जीवन आप व्यतीत कर रहें हैं आपके बच्चे न करें । अगर आप चाहते हैं की आपके बच्चे भी देश के एक अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बने तो इन्हें हर हाल मे स्कूल जाना होगा । शिक्षा से वंचित आपके बच्चो नेअभी से गुटके आदि खाना शुरू कर दिया है । इन सब बुरी आदतो से छुटकारा केवल शिक्षा ही दिला सकती है इसलिए बच्चों के लिए शिक्षा से अच्छा तोहफा दूसरा कोई नही । अपने बच्चों का कल संवारना है तो उन्हें आज स्कूल भेजें ।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment