दिव्यांगजनों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा- मा० राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप, मा0 मंत्री ने 150 दिव्यांगजनों को सौंपी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पाकर खिले दिव्यांगजनों के चेहरे, दिव्यांगजन अपने आपको किसी से कम न समझें, योजनाओं का लाभ लेकर अपना आर्थिक व सामाजिक उत्थान करें- मा० राज्य मंत्री, सरकार द्वारा विभिन्न दिव्यांगजन हितार्थ योजनाएं संचालित की जा रही है- मा० राज्य मंत्री, दिव्यांगजनों की समस्याओं का निस्तारण मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है-जिलाधिकारी


बिजनौर 18 नवम्बर, 2022ः- मा० श्री नरेन्द्र कश्यप जी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन अपने

आपको किसी से कम न समझें। योजनाओं का लाभ लेकर अपना आर्थिक व सामाजिक उत्थान करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न दिव्यांगजन हितार्थ योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने 150 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण की।


नेहरू स्टेडियम बिजनौर में आयोजित कार्यक्रम मंे दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर-प्रदेश द्वारा संचालित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण कैम्प किया गया। मुख्य अतिथि मा० श्री नरेन्द्र कश्यप जी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर-प्रदेश के कर कमलों से 150 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण की गयी।



मा० मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप जी द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ शासकीय कार्यों का विस्तार से विवरण दिया गया तथा यह बताया गया कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण का वितरण, उनकी शिक्षा, उनका पोषण एवं स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता में से है और यह भी बताया कि शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय दिव्यांगजनों की शिक्षा के लिए एक उल्लेखनीय संस्थान है जिससे कि अब तक हजारों दिव्यांजनों को शिक्षा का लाभ मिला है।



जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याओं का निस्तारण मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों का पेंशन सहित अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकताओं पर किया जायेगा।



मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिले। उन्हांेने एक स्वर में मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 का आभार व्यक्त किया। उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के हितार्थ कार्य कर रही है।



इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिलाध्यक्ष भाजपा सुभाष वाल्मीकि, उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अजय कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एस एस श्रीवास्तव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment