बाजपेयी जी ने आज ही के दिन 1977 में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा मैं हिंदी में अपना भाषण दिया था : नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट


लखनऊ ; भारत के तत्कालीन विदेश मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने आज ही के दिन 1977 में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा मैं हिंदी में अपना भाषण दिया था जो आज हिंदी की वजह कर ऐतिहासिक हो गया। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की उनका यह भाषण करीब 3 मिनट का था जिसमे परमाणु निरस्तीकरण और आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे उठाए थें।

मोबाइल : 9450657131

No comments:

Post a Comment