दिग्गज अदाकारा शबाना आज़मी सबसे ज़्यादा नेशनल फिल्म अवार्ड पाने वाली अदाकारा है : नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा,एडवोकेट


लखनऊ : दिग्गज अदाकारा शबाना आज़मी सबसे ज़्यादा नेशनल फिल्म अवार्ड पाने वाली अदाकारा है।अदाकारा शबाना आज़मी का जन्म आज ही के दिन हैदराबाद में हुआ था। नवाबी घराने सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के  नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट का आगे कहना है की एफटीआईआई से एक्टिंग की पढ़ाई के बाद अपने फिल्मी  करियर की शरुआत 1974 में अंकुर फिल्म से शुरू की।

उन्होने अपनी एक अलग पहचान शतरंग के खिलाड़ी से बनाई। नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट का आगे कहना है की यह पहली अदाकारा है जिसने पांच नेशनल फिल्म अवार्ड हासिल किया। यह अवार्ड इन्होंने अंकुर, अर्थ, खंडहर, पार और गॉडमदर के लिए हासिल किया था शबाना आज़मी को पद्मभूषण से 2012 में सम्मानित किया गया था। शबाना आज़मी आज भी फिल्मों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। मोबाइल : 9450657131

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment