झिंझाना 18 सितम्बर : छोटे भाई से अपनी व खुद उसकी जान का खतरा बताते हुए जनपद के आला अफसरों को एक पत्र दो भाइयों ने दिया है। उनका कहना है कि उन का छोटा भाई मानसिक रूप से काफी समय से ठीक नहीं है। वह परिवार वालों की जान लेने और देने की कोशिश करते हुए जान देने और लेने की कोशिश करता है। कहीं वह भविष्य में कोई गलत कदम ना उठा दें और परिवार वालों को समस्या का सामना ना करना पड़े ,इसलिए मामला अफसरों के संज्ञान में लाया गया है।
यह मामला तहसील के हसनपुर गांव का है। गढ़ी पुख़्ता कस्बे के पास एवं थाना झिंझाना के गांव हसनपुर के निवासी गण धर्मवीर सिंह तथा संजीव कुमार सैनी पुत्र गढ़ स्वर्गीय सीताराम ने जनपद के पुलिस अधीक्षक और डीएम को एक पत्र भेजा है। जिसमें इन दोनों भाइयों ने अपने छोटे भाई 28 वर्षीय राजीव के बारे में बताया कि वह मानसिक रूप से पीड़ित है जिसका इलाज महीनों से उच्च चिकित्सालय में कराया जा रहा है, मगर वह अभी तक भी ठीक नहीं है। आरोप है कि वह मां कमला और भाइयों के साथ गाली गलौज और मारपीट करता रहता है कभी बिजली के तार पकड़ता है तो कभी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश करता है। भविष्य में किसी अप्रिय घटना के कारण परिवार वालों को विकट परिस्थितियों का सामना ना करना पड़ जाए इसी वजह से यह मामला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में भेजा जा रहा है।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment