15 दिन - 76 स्कूल - 1842 शिक्षकों का सम्मान “शिक्षक सम्मान पखवाड़ा”


5 सितंबर शामली। आज आपसे संबोधित होते हुए हमें अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी ने भारतवर्ष में गुरु वंदना कि जिसमे विस्मृत भावना के पुर्नर्जागरण हेतु अपने जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा का सूत्रपात किया था, उसी के अनुपालन में हम आपको अपने आदर्श के रूप में ग्रहण कर सम्मानित करते हैं।


ये बातें शामली नगर पालिका परिषद के निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने शिक्षक सम्मान पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए सरस्वती विद्यालय मंदिर में व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि आज हम स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं क्यूंकि हमें अपने समाज के आदर्श विशिष्ट अध्यापक के चरणों में शब्द रूपी पुष्पांजलि अर्पित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक का बहुमूल्य योगदान रहा है, शिक्षक के मुख से झरते शब्द रूपी पुष्पों को अर्जित करने वालों को आज आपने अपने आशीर्वचनो से पुष्पित कर पुष्प अर्पण करने का शुभ अवसर प्रदान कराया है। जिसके लिए हम सदैव आपके ऋणी रहेंगे। शिक्षक का सम्मान करना सूर्य को दीपक दिखाना भर है। समाज निर्माता तथा युग निर्माता को सम्मान प्रदान करना पुरे विशव को सम्मान करने के बराबर है।

शिक्षक सम्मान का शुभारंभ करने से पूर्व श्री संगल ने बताया कि इस वर्ष " मिलकर बनाए सुंदर शामली ट्रस्ट "  5 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक शिक्षक सम्मान पखवाड़ा उत्सव के रूप में मना रहा हैं, इस पखवाड़े में  76 विद्यालय के 1842 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान कार्यक्रम 20 तारीख तक प्रतिदिन 5 से 6 विद्यालयों में चलेगा। शिक्षकों का सम्मान स्वर्णिम पदक पहनाकर किया जा रहा है। इन विद्यालयों में जूनियर हाई स्कूल, हाई स्कूल, माध्यमिक विद्यालय एवं प्राइमरी विद्यालय को अधिकांश रूप से शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया आज से इस कार्यक्रम का आगाज सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शामली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल शामली, सरती देवी राजा राम पब्लिक स्कूल, हिंदू कन्या इंटर कॉलेज एवं सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली के शिक्षक गण को सम्मानित करने के साथ किया जा रहा है। आज शिक्षक के रूप में सुधीर जैन, रविंद्र कुमार, मधु शर्मा, अरविन्द टंडन , दीपाली गर्ग, अनिल शर्मा, सतीश शर्मा, रामनाथ जी, मनोज कुमार, घनश्याम शर्मा, मनोज कुमार, शर्मा मीनाक्षी, मीना कुमारी, अलका संगल, मधु तोमर, मधुबाला, नितिन, अरविंद टंडन, पंकज कुमार गर्ग, आबिद अली, रेखा रानी, शशि चौहान, संजीव कुमार, गीता रानी, कविता रानी, अनीता देवी, रवि कुमार, आशीष जैन, सविता गुप्ता, लक्ष्मी गर्ग, सोमदत्त एवं रविंद्र कुमार आदि को स्वर्ण पदक पहना कर सम्मानित किया गया । कुशाग्र मोहनस , मिलकर बनाए सुंदर शामली ट्रस्ट ।

@Samjho Bharat

8010884848

7599290450


No comments:

Post a Comment