उत्तर प्रदेश के आगरा में आज देर रात एक धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।


थाना लोहामंडी से चंद कदम की दूरी पर बनी पारस पल्स मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के परिसर में धार्मिक स्थल बना हुआ था। पारस पल्स की लाइट अचानक रात में चली गई और पूरे परिसर में घटा टोप अंधेरा हो गया। रात के अंधेरे में पारस पल्स के मुख्य गेट से प्रवेश करते ही बना धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त कर जमींदोज कर दिया गया। धार्मिक स्थल तोड़ने की खबर वहां आस्था रखने वालों के बीच पहुंच गई।





सैकड़ों लोग पारस पल्स के गेट के बाहर जमा हो गए और खुलकर विरोध करने लगे। विरोध करने वालों का कहना है कि यह पारस पल्स मल्टीस्टोरी बनने से पहले मौजूद था। घटना की जानकारी चंद कदमों पर बने थाना लोहामंडी पहुंची और पुलिस मौके पर आ गई। हालातों परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस के वायरलेस

खटकने लगे और कई थानों का फोर्स मय अधिकारी मौके पर आ गया। पुलिस ने गेट के बाहर खड़े हैं विरोध करने वालों को थोड़ी दूर ले जाकर खड़ा कर दिया। देर रात है खबर लिखे जाने तक पारस पल्स परिसर की बिजली गुल थी और पूरा इलाका अंधेरे में समाया हुआ है।





पारस पल्सर के आसपास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। मीडिया को भी पारस पल्स के गेट के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई समझो भारत न्यूज़ आगरा, उत्तरप्रदेश से पत्रकार कैलाश चंद क़ी रिपोर्ट
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment