आजमगढ़: केंद्रीय लोक शिकायत जांच संस्थान होटल सिधारी स्थित एक निजी होटल में केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के चेयरमैन एवं राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि संस्थान सम्पूर्ण भारत के सभी प्रदेशों में स्टेट एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का गठन कर समाज के कमजोर, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के व्यक्तियाँ जो समस्याओं से संबंधित विभागों एवं अदालतों तक नहीं पहुंच पाते हैं और अपना एक हुकूक हासिल न होने से भाग्य को दोषी मानकर समस्या से पीड़ित रहते हैं उनको न्याय दिलाने के लिए यह संस्थान निस्वार्थ भाव से कार्य करेगी। इन सुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिए संस्थान उचित लोगों का चयन करेगी जो स्वेच्छा से समाज में आमूल चूल परिवर्तन के प्रणेता के रूप में कार्य करने को तैयार है। विधिक कार्यवाही हो या मानवाधिकार मूल्य हो, सामाजिक समरसता के लिए संस्थान की तरफ से निशुल्क एडवोकेट नियुक्त किए जाएंगे जिनका खर्च संस्थान एवं पदाधिकारी उठाएंगे। संस्थान का प्रमुख उद्देश्य है कि भारत को समृद्ध व मजबूत बनाने की अवधारणा, भ्रष्टाचार मुक्त उन्नत समाज की परिकल्पना, समाज में आर्थिक रूप से कमजोर दलित पिछड़े अल्पसंख्यक महिला एवं पुरुष, जो पीडित है उनके अधिकारों को दिलाना | साहिल उपाध्याय प्रभारी पूर्वांचल संजीव वर्मा को मंडल चेयरमैन आजमगढ़ बनाया गया|
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment