लायंस क्लब शामली क्राउन ने 22 वें वर्ष में किया प्रवेश


क्राउन के सभी सदस्य सदैव सेवा के लिए आतुर रहते हैं, समाज सेवा का क्षेत्र हो या मंडलीय कार्यक्रम हो प्रत्येक क्षेत्र में स्वयं को प्रस्तुत करते हैं। यह बातें लायंस क्लब शामली क्रॉउन के 21 वे अधिष्ठापन के अवसर पर अधिष्ठापन अधिकारी लॉयन अरविंद संगल ने कही और उन्होंने कहा कि क्राउन जैसे भव्य कार्यक्रम अन्य लायंस क्लब को भी करने चाहिए। इससे समाज में आपकी पहचान जाती है और क्लब के प्रति लोग जागरूक होते हैं, इससे पूर्व लॉयन अरविंद संगल ने विधिवत रूप से निर्वाचित अध्यक्ष लायन डॉ नीरज वशिष्ठ, निर्वाचित सचिव लायन राहुल गर्ग, निर्वाचित कोषाध्यक्ष लायन संदीप जिंदल एवं कार्यकारिणी को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई इस अवसर पर लियो क्लब के पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाई गई।

अधिष्ठापन समारोह के अवसर के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन विनय मित्तल गाजियाबाद मंडलीय योजनाओं की चर्चा करते हुए एल.सी.आई.एफ. योगदान एवं लियो क्लब को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि युवा देश का भविष्य है ठीक इसी प्रकार लियो लायनवाद का भविष्य है इसलिए हमें लियो क्लब बनाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल के प्रथम मंडलाध्यक्ष लायन कुंज बिहारी अग्रवाल मुजफ्फरनगर के उद्घाटन उद्बोधन से हुआ इन्होंने कहा कि लायन बाद एक परंपरा है जिसे सतत प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ते जाना है इस प्रक्रिया में कुछ लोग रिटायर होते हैं तो कुछ लोग नए जुड़ते हैं और यह जुड़ाव लायन वाद को हमेशा जीवंत बना कर रखा है रखता है

इसलिए हमें सदैव समाज में उन व्यक्तित्व के व्यक्तियों को खोजते रहना चाहिए जो लायंस समूह का हिस्सा बन सकें। देहरादून से पधारे मंडल के उपमंडलाध्यक्ष लॉयन पंकज बिजलवान ने नए सदस्यों को शपथ दिलाते हुए नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सदैव आपके बीच रहना चाहता हूं, आपके कार्यों से हमेशा प्रभावित होता हूं। इस अवसर पर जॉन चेयरमैन डॉ अर्जुन वर्मा नए डॉक्टर नीरज वशिष्ठ को बधाई देते हुए पूरे

वर्ष सहयोग का आश्वासन दिया।, कार्यक्रम में अग्रवाल मंडी टटीरी से अभिमन्यु गुप्ता, दीपक गुप्ता, खेकड़ा से डॉ कौशिक, बागपत से योगेंद्र पाल सांगवान गंगोह से लॉयन ए.पी.एस. कपूर, लॉयन प्रमोद गुप्ता, संदीप चौहान ने नवनिर्वाचित टीम को अपनी शुभकामनाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रेषित की अधिष्ठापन से पूर्व क्लब द्वारा सेवा कार्य के रूप में 10 निर्धन परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया गया, जिसमें आटा, चावल, दाल, मसाले, नहाने की साबुन, कपड़े धोने की साबुन, टूथ ब्रश, टूथपेस्ट इत्यादि समान की एक पूरी किट बनाकर उन्हें दी गई।

इस अवसर पर नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने सहभागिता की जिसमें भारत विकास परिषद, लायंस क्लब शामली, लायंस क्लब दोआब, लायंस क्लब शामली सम्राट, लायंस क्लब नारायण, मानव अधिकार, संकल्प शिक्षा, व्यापारी सुरक्षा फोरम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लायंस क्लब शामली क्राउन से लॉयन विनीत गोयल लॉयन प्रदीप विश्वकर्मा लॉयन विजय शर्मा लॉयन संजय गर्ग सानू लॉयन अनूप कुमार तायल लॉयन अंकुर गोयल लॉयन डॉक्टर नीलेश वशिष्ठ लॉयन रामगोपाल शर्मा लॉयन गौरव गोयल लॉयन राहुल वर्मा लॉयन आशीष गोयल लॉयन अनिल बंसल लॉयन बबलू चौहान एवं


रूपेश गुप्ता रुपेश गर्ग लॉयन नीरज पुरी लॉयन निपुण जैन प्रशांत सिंहल लॉयन प्रभात मित्तल लॉयन राजकुमार बंसल लॉयन तरुण जैन लॉयन विजय सिंघल लॉयन मोहित वर्मा लॉयन शुभम गोयल लॉयन मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन लॉयन संजय सिंघल एवं लॉयन गौरव मित्तल एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया लॉयन राहुल गर्ग ने सभी आगंतुक मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment