आज दिनाँक 28/7/2022 मे प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना के बच्चों ने भारतीय स्टेट बैंक कैराना के शाखा प्रबन्धक अभिनव अग्रवाल को विद्यालय मे वाटर कूलर लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से विद्यालय मे एक वाटर कूलर लगवाने का निवेदन किया । भारतीय स्टेट बैंक इस तरह जनहित बालहित के कार्य बहुत पहले से करता रहता है । स्कूल के बच्चों को इसकी जानकारी होने पर बच्चों ने भी प्रबन्धक के माध्यम से स्कूल मे एक वाटर कूलर लगवाने का निवेदन किया है । शाखा प्रबन्धक ने इस नेक कार्य को जल्द कराने का भरोसा बच्चों को दिया है । इसके लिए बच्चों के साथ साथ प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने प्रबन्धक महोदय को धन्वाद दिया ।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment