परिक्रमा मार्ग पर जगह जगह खुले पड़े सड़को पर मौत को दाबत देते मैन होल,शिव भक्तों को व क्षेत्रीय जनता के साथ हो सकता हादसा,शिवभक्तो,क्षेत्रीय जनता मे रोष,


आगरा-ताजगंज सबसे उत्तम माह पर्व श्रवण मास का प्रारंभ 14 जुलाई से शुरू हो गया है , शहर के चारों कोनों में विराजमान शिव मंदिरों के प्राचीन  समय से चले आ रहे मेलों  मे, 18 जुलाई को ताजगंज क्षेत्र के राजेश्वर महादेव मंदिर का मेला भी हो चुका है।

दूसरा सोमवार 25 जुलाई को बाबा बल्केश्वर नाथ का मेला लगेगा रविवार 24 जुलाई को हजारों शिव भक्त परिक्रमा देने के लिए निकलेंगे ,,  लेकिन ताजगंज क्षेत्र के वार्ड न,97 गौबर चौकी मुगल की पुलिया से लेकर ज्योति नगर तिराहे तक परिक्रमा मार्ग की हालत खराब बनी हुई है।

पक्की सराय काविस्तान मार्ग से लेकर बाग के मंदिर तक सड़क पर नाले की सफाई के लिए गहरे गहरे मैन होल व सड़काे पर गढ़डे किसी हादसे का इंतजार कर रहे है इसी मार्ग से होकर भारी तादात मे शिवभक्त परिक्रमा को निकलेगे,शहर में सावन के महीने में ताजनगरी के चारों

दिशाओं पर बाबा भोलेनाथ के प्राचीन शिवालयों  की परिक्रमा के लिए रविवार 24 जुलाई को शिवभक्त बम बम भोले की गूंज के साथ चारों महादेव मंदिरों की परिक्रमा को निकलेंगे ,लेकिन प्रशासन,व जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नही है।

इस मार्ग पर अत्याधिक स्ट्रीट लाईटे बन्द पड़ी हुई है।समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि भोलेनाथ मंदिरों के आसपास  व परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं , कई जगहों पर मैनहोल भी टूटे पड़े हुए हैं ,

नगर निगम प्रशासन से समय से पहले शहर के प्राचीन मंदिरों के आसपास सड़कों पर हो रहे गड्ढों को भरा जाए और साफ-सफाई व्यवस्था की मांग संगीत जरूलिया,मौहम्मद आ विद,देबकी नंदन

राठौर,विनोद बौद्ध,डा,एन,ए,खांन,सिकदर,अन्य समाजसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा मांग की गई। समझो भारत न्यूज उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

@Samjho। Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment