आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव महाअभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण, पेड़ पौधों की बच्चों जेसी करें देखभाल, ईओ कैराना मणी अरोरा। वृक्षारोपण अभियान के तहत पालिका की टीम ने लगाए पहले दिन 450 पौधे


कैराना। वृक्षारोपण अभियान के तहत पालिका की टीम ने अलग अलग तरह के करीब 450 वृक्ष लगाएं। पौधों के रखरखाव के लिए नगर वासियों से अपील की गई। वृक्षारोपण अभियान के तहत मंगलवार को पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने ईओ मणि अरोरा के नेतृत्व में पालिका की टीम ने वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस दौरान पीपल, नीम, अमरुद, जामुन, सागवान व पॉपुलर आदि करीब 450 छायादार व फलदार पौधे लगाएं गए।

पालिका अधिशासी अधिकारी मणि अरोरा ने बताया कि पालिका क्षेत्र के अंतर्गत करीब 2776 पौधे लगाने का लक्ष्य लक्ष्य रखा गया हैं। वृक्षारोपण का 3 दिन तक अभियान चलाया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल करना हर नागरिक का कर्तव्य हैं। पौधों के बचाने के लिए सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। जहां पेड़ पौधे देखे उसकी सुरक्षा कर वृक्षों में पानी दें। इस दौरान टैक्स रेवेन्यू ऑफिसर दीक्षा चौहान, पालिका चेयरमैन पुत्र अनम हसन, तासीम बाबू, वाद लिपिक जहांगीर सिद्दीकी, सफाई नायक अबसार अहमद, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार व जाकिर हुसैन आदि मौजूद रहें।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment