जिसमें विलेन के अहम रोल में बॉलीवुड अभिनेता डॉ. के.एल.परमार की अहम और महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मूवी के मुख्य बॉलीवुड अभिनेता सुनीत गौतम एवं अभिनेत्री रीता रावत एवं बॉलीवुड अभिनेता डॉ. के.एल.परमार , विलेन सूरजभान, प्रोड्यूसर अंग्रेज सिंह मिठारिया, कपिल कश्यप सहित कई कलाकारों की मौजूदगी फ़िल्म की शूटिंग में रहेगी। बॉलीवुड अभिनेता मुम्बई से एवं मूवी में विलेन और कॉमेडियन के अहम रोल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉ.के.एल.परमार का दूसरी बॉलीवुड मूवी " युद्ध एक्शन" में भी धमाल मचाकर अपने प्रशंसकों के दिलों में राज करेंगे।
इनका दूसरी मूवी में अहम और महत्वपूर्ण रोल विलेन में चयन होने पर उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर। सोशल मीडिया के माध्यम से बॉलीवुड अभिनेता डॉ. परमार को मिल रही हैं,ढेरों बधाइयाँ। इस मूवी में डॉ. परमार अपने अहम और महत्वपूर्ण रोल विलेन और कॉमेडियन दोनों की अहम भूमिका निभाकर धमाल मचाकर मूवी में चार चांद लगाएंगे। मुम्बई : बॉलीवुड हिन्दी मूवी लव स्टोरी ऑफ द स्टोरी वॉरिअर युद्ध एक्शन मूवी के शुभ मुहूर्त उत्तरप्रदेश राज्य के सहारनपुर शहर में होने के बाद अब आगामी 10 अगस्त से मूवी की शूटिंग भी सभी कलाकारों की मौजूदगी में शुरू होगी।
जिसमें बॉलीवुड अभिनेता डॉ. के.एल.परमार भी इस युद्ध एक्शन मूवी में विलेन और कॉमेडियन के अहम और महत्वपूर्ण रोल में दूसरी मूवी में धमाल मचाकर अपने प्रशंसको का दिल जीतकर एक नया इतिहास बनाएंगे। इनका दूसरी मूवी में चयन होने पर उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर हैं। इनका बॉलीवुड मूवी " युद्ध एक्शन" मूवी में चयन। इस बॉलीवुड हिन्दी मूवी द लव स्टोरी ऑफ ऐ वॉरियर युद्ध एक्शन मूवी में प्रोड्यूसर अंग्रेज सिंह मिठारिया शामली ( उत्तरप्रदेश), मुख्य अभिनेता सुनीत गौतम ( सहारनपुर, उत्तरप्रदेश ), मुख्य अभिनेत्री रीता रावत ( देहरादून, उत्तराखंड राज्य), सूरजभान ( सहारनपुर , उत्तरप्रदेश ) ( विलेन ), डॉ. के.एल.परमार ( जोधपुर , राजस्थान ) बॉलीवुड अभिनेता मुम्बई ( विलेन एवं कॉमेडियन ) , कपिल कश्यप ( शामली, उत्तरप्रदेश ) ( पुलिस के अहम रोल में), राजेश कश्यप ( सहारनपुर , उत्तरप्रदेश), सिंगर ( वर्मन रॉय ) , लेखक सुनीत गौतम, नेहा खान ( नई दिल्ली ), अनिता त्यागी ( मेरठ , उत्तरप्रदेश ), भुपेन्द्र ( हरिद्वार , उत्तराखंड ), पंकज कुमार ( हरिद्वार , उत्तराखंड ), म्यूजिक निदेशक विकास रॉय ( सहारनपुर , उत्तरप्रदेश ), सोनाली रावत ( सहारनपुर , उत्तरप्रदेश ),नीतु सिंह ( छतीसगढ़) सहित कई कलाकारों की शूटिंग में मौजूदगी रहेगी। इस बॉलीवुड मूवी की शूटिंग 10 अगस्त से सहरानपुर ( उत्तरप्रदेश ), कुरुक्षेत्र ( हरियाणा), हरिद्वार( उत्तराखंड), एवं मुम्बई शहर में प्रमुखता से होगी।
इस बॉलीवुड मूवी में बॉलीवुड अभिनेता डॉ.के.एल.परमार एक अहम और महत्वपूर्ण अपने विलेन और कॉमेडियन रोल की अहम एवं महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह समाचार सुन उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर हैं। लोगों के इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयाँ देने का तांता लगा हुआ हैं। यह जानकारी मूवी के अभिनेता सुनीत गौतम एवं बॉलीवुड अभिनेत्री रीता रावत एवं मूवी के विलेन सूरजभान ने दी।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment