गढीपुख्ता :- ऊन तहसील क्षेत्र के गांव हथछौया में गरीब मज़दूर एवं किसानों के बीच सहकारिता आंदोलन को मज़बूत बनाने के लिए सुजानखेड़ी सहकारी समिति का गठन किया गया है।मंडल उपनिबंधक सहकारिता में समिति को रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया है। सुजानखेड़ी श्रमसंविदा सहकारी समिति लिमिटेड को उत्तर प्रदेश सहकारिता अधिनियम 1965 के प्रावधानों के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन प्रदान कर दिया है। ज़िला उपनिबंधक सहकारिता राजवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सहकारिता चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समिति के शीघ्र चुनाव सम्पन्न कराए जाएँगे। प्रेमकुल मिशन की संस्थापक पिंकी पंवार को सुजानखेड़ी सहकारी समिति का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में जुगल किशोर, विजयपाल, चरण सिंह दिलावरे, राकेश कुमार, सचिन तोमर, सोमदत्त शर्मा, उमेश गर्ग,अनुज खेवड़िया हथछोया, राजेंद्र सिंह, साहब सिंह फूँसगढ़, रविंद्र सिंह पिंडोरा, सुधीर शर्मा शापला, विपिन कुमार मुँडेट आदि को सदस्य बनाया गया है।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment