झाँसी। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मिनर्वा चौराहे से रानी महल तक ठेले लगाकर अपना भरण-पोषण करने वाले छोटे व्यापारियों को पुलिस प्रशासन द्वारा विगत 20 माह को सड़क किनारे व्यापार करने से मना कर दिया गया था जिसके पश्चात सभी परिवारों की रोजी-रोटी समाप्त हो गई
और उनका जीवन अस्तव्यस्त हो गया था। क्षेत्र के ठेला लगाने वाले व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल सभी जगह प्रयास करने के बाद झाँसी की अग्रणी समाजसेवी संस्था संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डाँ.संदीप सरावगी के समक्ष पहुंचा और अपनी व्यथा उनके समक्ष रखी।
इसके पश्चात डाँ.संदीप सरावगी ने शहर कोतवाल एवं जिला प्रशासन से बात कर उन फुटकर व्यापारियों को अपने स्थान पर पुनः स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई। व्यापारियों का कहना है वह विगत 30 वर्षों से सड़क किनारे फ्रूट्स और नाश्ते के ठेले लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे थे लेकिन 20 मई को पुलिस की कार्यवाही के बाद उनका रोजगार उनसे छिन गया था।
अब दोबारा रोजगार स्थापित होने पर दर्जनों की संख्या में व्यापारी संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भावविभोर होकर समाजसेवी डाँ.संदीप सरावगी एवं शहर कोतवाल तुलसीराम पांडे का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। वही डॉ. संदीप सरावगी को माला पहनाकर मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया।इस दौरान समाजसेवी डाँ.संदीप सरावगी ने कहा हमारे देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वाह प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी की सरकार की मंशा है।
कि हम आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सबसे अहम है।हर नागरिक के पास आय का साधन होना अधिकांश लोग छोटे-छोटे व्यवसाय कर अपना जीवन यापन करते हैं ऐसे में अचानक से उनका व्यापार छिन जाना बड़ा ही ह्रदय विदारक है। व्यापारी मेरे समक्ष आए मैंने उनकी व्यथा सुनी इसके बाद जिला प्रशासन और शहर कोतवाल से बात की प्रशासन द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप बिना कोई अव्यवस्था फैलाए वहां पर व्यापार करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।
इसके लिए मैं जिला प्रशासन और शहर कोतवाल तुलसीराम पांडे का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही समाजसेवी डाँ.संदीप सरावगी ने कहा हमारी संस्था का उद्देश्य पिछड़ों को आगे लाना है। जहां भी जनता को हमारी आवश्यकता महसूस होगी हम सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे।
इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति के सदस्य सुशांत गेड़ा,बसंत गुप्ता,राजू सेन, राकेश अहिरवार,महेंद्र रैकवार,महेंद्र भदौरिया,संदीप नामदेव व व्यापारी मुन्ना लाल,संजीव प्रजापति,रवि कुशवाहा,अर्जुन रैकवार,मनोज माली, महेंद्र जैन,मंगल कुशवाह,राकेश साहू, गंगा राम,सुशील प्रजापति,सुशील प्रजापति,सुनील,निर्मल प्रजापति,जुनैद खान,अमित चौरसिया,चुन्नू और कविंद्र,जितेंद्र साहू,सचिन साहू,दीपक अग्रवाल,मुन्नी बाई,लक्ष्मी,प्रेम नारायण,नरेंद्र,रामप्रकाश, बिहारी सहित दर्जनों व्यापारी आदि मौजूद रहे।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment