हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के तत्वधान में पुरानी सब्जी मंडी स्थित अट्ठा वाले मंदिर में माननीय श्री आदित्यनाथ जी के जन्म दिवस के अवसर पर हवन यज्ञ आयोजित किया गया जिसमें पंडित प्रदीप शास्त्री ने चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे जिला संयोजक मुख्य यजमान से विधि पूर्वक वैदिक मंत्रों द्वारा पूर्ण आहुति दुआ कर संपन्न कराया उसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया इसके बाद योगी जी की प्रतिमा के समक्ष केक काटकर जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया और मंदिर में उपस्थित सभी देवी देवताओं के चरणों में नतमस्तक होते हुए बिट्टू कुमार जिला प्रभारी ,चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे जिला संयोजक ,अरविंद कौशिक
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,सुधीर राणा जिला उपाध्यक्ष ,महेश शर्मा, आशीष निरवाल जिला आईटी संयोजक, अनुराग गोयल जिला मंत्री ;प्रदीप निरवाल, मनोज रोहिल्ला नगर अध्यक्ष आदि ने दीप प्रज्वलित कर व प्रसाद चढ़ाकर माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी की लंबी उम्र की मन्नते मांगी इस अवसर पर बिट्टू कुमार चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे अरविंद कौशिक वरुण भारद्वाज नवीन जैन प्रमोद गर्ग प्रदीप शर्मा शुभम शर्मा अरविंद शर्मा योगेश रुहेला मनोज रोहिल्ला अनुराग गोयल विपिन शास्त्री अमरीश शर्मा आदि उपस्थित थे वहीं दूसरी ओर हिंदू युवा वाहिनी केराना ब्लॉक टीम द्वारा ऊंचा गांव में माननीय आदित्यनाथ योगी जी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सर्व प्रथम जग हवन का आयोजन किया गया जिसमै पंडित जी ने मुख्य यजमान अरविंद
कौशिक व जगपाल चौहान से विधि पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा यज्ञ हवन संपन्न कराया इसके उपरांत माननीय आदित्यनाथ योगी जी की प्रतिमा के समक्ष बिट्टू कुमार जिला प्रभारी चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे आदि द्वारा केक काटकर एक दूसरे के गले मिलकर योगी जी की लंबी उम्र की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर आशीष निरवाल मनोज रोहिल्ला अनुराग गोयल सुधीर राणा नितिन कुमार शर्मा जगपाल चौहान विपिन उर्फ वरुण शर्मा प्रवीण शर्मा सुमित जांगिड़ अंकित जांगिड़ वीर सिंह चौहान अंकित शर्मा सौरभ चौहान कुलदीप जांगिड़ अनिल चौहान अरविंद चौहान विकास चौहान आशीष शर्मा राजन शर्मा राहुल शर्मा कार्तिक चौधरी अजय कुमार शिवकुमार आदि उपस्थित थे।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment