दौरे जहांगीर में निर्मित नवाब तालाब पर हुऐ अवैध कब्जे को लेकर चला बुलडोजर,अवैध प्लाटिंग की बाउंड्री कराई ध्वस्त


कैराना। दौरे जहांगीर में निर्मित ऐतिहासिक नवाब तालाब की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को पालिका प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कराते हुए अवैध कब्जा हटवा दिया! इसके अलावा सड़क पर गेट खोल कर कब्रिस्तान के रास्ते को अवरुद्ध करने वालों को भी चेतावनी दी गई है पूर्व में सामाजिक संगठन  अध्यक्ष शमन उस्मानी द्वारा ऐतिहासिक नवाब तालाब की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे कब्रिस्तान के रास्ते को अवरुद्ध करने की शिकायत की थी। सोंमवार को पालिका अधिशासी अधिकारी मणि अरोरा के नेतृत्व मैं पालिका टीम नवाब तालाब पर

पहुंची इस दौरान सामुदायिक शौचालय के पास नवाब तलाब की भूमि पर भू माफियाओं द्वारा प्लाटिंग कर नीव भरी गई थी अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर बुलडोजर से प्लाटों की बाउंड्री ध्वस्त कराते हुए अवैध कब्जा हटवा दिया इसके अलावा तालाब के चारों ओर रास्ते कुछ मकानों के दरवाजे खुले हुए मिले जिस कारण कब्रिस्तान के रास्ते पर अवरुद्ध हो रहा है

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मकान मालिकों को 2 दिन के अंदर रास्ते को पूरी तरह खोलने की चेतावनी दी गई है उन्होंने कहा कि तालाब के आसपास अवैध रूप से मकान बनाने वालों को सर्वे करा कर सूची बनवाई जाएगी उसके बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान नगर पालिका परिषद कैराना की अधिशासी अधिकारी मणी अरोरा, रविन्द्र,अबसार आदि मौजूद रहे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment