जमीयत यूथ क्लब ने पेड़ पौधों को खाद पानी दिया, गत दिनों लगाये गये पैड पौधों की देखभाल करने का उठाया बीड़ा


कैराना। क्षेत्र के गांव भूरा वह कस्बा झिंझाना मे जमिअत यूथ कलब के अराकीन, ने शजर कारी मुहिम के तेहत गुज़िशता साल लगाऐ हुए पेड पोंधों की देख भाल के लिए हंगामी दोरा किया और मकामी लोगो से पैड  पौधों की देखभाल करने के व   पानी डालने और ऊनकी परवरिश वह निगरानी के लिए हिदायात जारी की गई ।गुजिशता साल जो पैड लगाऐ गए थे इस साल अलहमदु लिलाह वह अकसर पैड फल देने वाले हो चके है। खास कर अमरूद और नीम के पैड से फल प्राप्त हो रहें हैं   फाइकस पापड़ी ।और दिगर किसम पैड साय के काम आरहे है अच्छी आब ओ हवा का कारण बन गए है। इस लिऐ जमिअत यूथ कलब तमाम जिम्मेदार नागरिको से अपील है की वह शजर कारी वह शजर पानी मुहिम को परवान चढाने की कोशिश करे  ताकि हमारे जिले मे ज्यादा से ज्यादा लेगो को अच्छी आब ओ हवा मिले और लोग गर्मी से बीमारी महफूज रह सके बहुत जलद वन विभाग के अधिकारयो से मिलकर नए पैड लगाने का कार्य प्रारंभ होगा।

सब मिलकर तब तक पुराने पैडो की देख रेख करे ।

इस अवसर पर   मोलाना मोहम्मद तहसीन साहब महासचिव जमिअत उलेमा जिला शामली मोलान मोहम्मद अफसर साहब प्रबन्धक मदरसा कासिमुल ऊलूम भूरा हाफिज मोहम्मद अययूब साहब शहर सदर झिंझाना कारी मोहम्मद इरशाद साहब महासचिव शहर झिंझाना मास्टर मोहम्मद खालिद साहब सुनहेठी मोहम्मद जुबेर फकत वसलाम मोहम्मद वासिल अलहुसेनी कनवीनर जमिअत यूथ कलब जिला शामली अहम भूमिका निभाई।त दिनों लगाये  गये पैड पौधों की देखभाल करने का उठाया बीड़ा।

 कैराना। क्षेत्र के गांव भूरा वह कस्बा झिंझाना मे जमिअत यूथ कलब के अराकीन, ने शजर कारी मुहिम के तेहत गुज़िशता साल लगाऐ हुए पेड पोंधों की देख भाल के लिए हंगामी दोरा किया और मकामी लोगो से पैड  पौधों की देखभाल करने के व   पानी डालने और ऊनकी परवरिश वह निगरानी के लिए हिदायात जारी की गई ।


गुजिशता साल जो पैड लगाऐ गए थे इस साल अलहमदु लिलाह वह अकसर पैड फल देने वाले हो चके है। खास कर अमरूद और नीम के पैड से फल प्राप्त हो रहें हैं   फाइकस पापड़ी ।और दिगर किसम पैड साय के काम आरहे है अच्छी आब ओ हवा का कारण बन गए है।


 इस लिऐ जमिअत यूथ कलब तमाम जिम्मेदार नागरिको से अपील है की वह शजर कारी वह शजर पानी मुहिम को परवान चढाने की कोशिश करे  ताकि हमारे जिले मे ज्यादा से ज्यादा लेगो को अच्छी आब ओ हवा मिले और लोग गर्मी से बीमारी महफूज रह सके बहुत जलद वन विभाग के अधिकारयो से मिलकर नए पैड लगाने का कार्य प्रारंभ होगा।

सब मिलकर तब तक पुराने पैडो की देख रेख करे ।

इस अवसर पर   मोलाना मोहम्मद तहसीन साहब महासचिव जमिअत उलेमा जिला शामली मोलान मोहम्मद अफसर साहब प्रबन्धक मदरसा कासिमुल ऊलूम भूरा हाफिज मोहम्मद अययूब साहब शहर सदर झिंझाना कारी मोहम्मद इरशाद साहब महासचिव शहर झिंझाना मास्टर मोहम्मद खालिद साहब सुनहेठी मोहम्मद जुबेर फकत वसलाम मोहम्मद वासिल अलहुसेनी कनवीनर जमिअत यूथ कलब जिला शामली अहम भूमिका निभाई।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment