जालौर : जालौर जिला मुख्यालय पर स्थित मीणा समाज छात्रावास धवला रोड जालोर में आज नव चयनित प्रतिभाओं का सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी देवी मीणा जिला परिषद सदस्य जालौर के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें शिक्षक भर्ती,पुलिस कांस्टेबल भर्ती, एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित होने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर छगन मीणा हरियाली,भामाशाह संजय मीणा जालौर, छगन आर्य,वसनाराम, खसाराम,रोहित कुमार,भुराराम ,मुकेश कुमार व कई अन्य वक्ताओं ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उद्बोधन दिया।
इस मौके पर समस्त छात्र गण उपस्थित रहे। वह भामाशाह केवाराम आईपुरा सहायक कर्मचारी पांच कुर्सी, रमेश कम (राज. पुलिस )एक पंखा ,एवं जोधाराम (राज. पुलिस )कुर्सी की राशि प्रदान की गई। इस दौरान मंच संचालन रामचंद्र मीणा बेदाना के द्वारा किया गया। इस दौरान समस्त छात्रो की ओर से सभी का आभार प्रकट किया गया। जालौर : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट :9636125006
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment