गांव कमालपुर मे चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मे कमालपुर की टीम ने गंगोह की टीम को 57 रन से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया। पहले खेलते हुए कमालपुर की टीम ने आठ ओवर मे 97 रनो का लक्ष्य रखा। गंगोह की टीम मात्र 40 रनों पर ही सिमट गई। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतोर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा (सींगरा) ने संबोधित करते हुए कहा कि खादर क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है तो बस उचित व्यवस्थाओं की।यूवा देश का भविष्य है जो नये भारत का निर्माण करेंगे। खादर क्षेत्र के विकास के लिए हमने हमेशा लडाई लडने का काम किया है।बचपन से हमने मूलभूत सुविधाओं का अभाव देखा है लेकिन अब खादर क्षेत्र का नोजवान जागरूक हो गया है।हमने अपने हक को छीनना सीख लिया है।अब यहां विकास की नदियां बहने वाली हैं। क्रिकेट के प्रति यूवाओं का अघाढ प्रेम देखकर मुझे लगता है कि अगर सही तरीके से गाइडेंस किया जाये तो खादर के प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर तक देश के लिए खेल सकते हैं।जल्द ही जिला स्तर पर अधिकारियों से वार्तालाप करके खेल से संबंधित उचित व्यवस्था का प्रबंधन कराये जाने की मांग की जायेगी।टूर्नामेंट कमेटी का आभार जताते हुए कहा कि बतोर अतिथि सम्मान देने के लिए सदैव प्रबंध कमेटी का ऋणी रहूंगा।कमेटी की मांग पर उच्च स्तरीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता करते हुए खेल के मैदान पर मिट्टी डलवाने के लिए आग्रह किया जिस पर स्वीकृति मिल गई है।
रालोद नेता मेनपाल ऊदपुर ने कहा कि यूवाओं के साथ हमेशा खडे रहने का काम करते रहेंगे।क्षैत्र मे उभरते प्रतिभागियों के जोश को देखकर खुद को गौरवशाली महसूस कर रहे हैं।विजेता टीम के कप्तान अंकुश मुखिया को कांग्रेस के युवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा व उपविजेता टीम गंगोह के कप्तान गुलफाम को रालोद जिला सचिव मेनपाल ऊदपुर के द्वारा ट्राँफी व ईनाम की नगद धनराशि दी गई। मौके पर यश अत्रि, मास्टर विपिन राठी, ग्राम प्रधान सुंदरलाल,मनोज मुखिया, गुलसार खान, प्रवीण मास्टर, सचिन खोडसमा,ओमवीर डायरेक्टर, शुशील मास्टर,मोहित सकोती,ऋषिपाल, इंतेज़ार,अमित संखवाल,अमित राठी,यासीन डीलर,मोहित राठी, राहुल पांचाल,शुभम देशवाल आदि मौजूद रहे।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment