झिंझाना 19 जून। नगर पंचायत चेयरमैन के सौजन्य से आंखों की जॉच का निशुल्क शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग 400 व्यक्तियों की आंखों की जांच की गई और 25 व्यक्तियों का मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।


रविवार को नगर पंचायत कार्यालय पर कस्बा चेयरमैन ठेकेदार नौशाद कुरेशी के सौजन्य से आंखों की जांच हेतु निशुल्क शिविर लगाया गया था। ए डी के जैन नेत्र अस्पताल खेकड़ा से पहुंचे डॉक्टर संजय शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में लगभग 400 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। जिसमें से 25 लोगों का मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।

शिविर में डॉ रामअवतार ने आंखों की जांच की, बाकी टीम में ओमपाल मलिक सुमित एवं मनोज धामा का सहयोग पर्ची बनाने , आंखों की जांच कर चश्मा देने एवं ऑपरेशन के लिए फार्म भरने में सराहनीय रहा।

पूर्व प्रचार प्रसार के कारण  शिविर में भारी भीड़ के चलते व्यवस्था बनाने में कस्बा चेयरमैन नौशाद ठेकेदार , हरपाल , इलियास अहमद , उस्मान , सलमान , बाबर का सहयोग भी सराहनीय रहा।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment