आज ही के दिन हर साल विश्व परिवार दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का असल मकसद लोगों को परिवार के प्रति जागरूक करना है : नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट


लखनऊ : आज  ही के दिन हर साल विश्व परिवार दिवस (International Day of Families) मनाया जाता है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की 1993 में इसकी शुरुआत हुई थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस साल को अंतरराष्ट्रीय परिवार वर्ष घोषित किया था। इस दिवस को मनाने का असल मकसद लोगों को परिवार के प्रति जागरूक करना है

और उन्हें बताना है की परिवार के प्रति उनकी क्या जिम्मेदारी है, लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें और परिवार से दूर न हों। नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की यह सच है की परिवार के बिना इंसान के जिंदगी की कल्पना बेमानी है, चाहे कुछ भी हो जाए अच्छे बुरे और दुख सुख में परिवार ही साथ देता है। परिवारों को मजबूत करने के लिए पूरी दुनिया में आज के दिन campaign चलाया जाता हैं। मोबाईल : 9450657131

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment