बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर डा अजय कुमार अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) मुजफ्फरपुर ने श्री बबन पाण्डेय, कार्यपालक अभियंता, बाढ नियंत्रण प्रमंडल, बूढ़ी गंडक, मुजफ्फरपुर एवं श्री मो० साकिब खान, कंसल्टेंट/डीएम प्रोफेशनल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,
मुजफ्फरपुर के साथ मीनापुर अंचल के चांद परना, घोसौत, बड़ा भारती, हरशेर घाट, रघई पुल व बूढी गंडक बांया तटबंध के अन्य संवेदनशील व आक्राम्य स्थलों का निरीक्षण किया तथा चल रहे कटाव निरोधक कार्यो को देखा तथा कार्य मे तेजी लाकर समाप्त करने को निदेशित किया। इस अवसर पर संबंध संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि जिन संवेदनशील बिंदुओं से संबंधित बाढ़ निरोधक परियोजनाओं की स्वीकृति विभाग से प्राप्त नहीं हुई है
उनका अविलंब डीपीआर बनाकर जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा, मुजफ्फरपुर को उपलब्ध कराएं ताकि विभाग को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जा सके। इस अवसर पर अंचल कर्मी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
वहीं, श्री ज्ञान प्रकाश अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी मुजफ्फरपुर, द्वारा औराई अंचल के अंतर्गत बागमती एवं लखनदेई नदी से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों एवं अवस्थित तटबंधों के संवेदनशील बिंदुओं का निरीक्षण श्री
निवास, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, बागमती रुनीसैदपुर के साथ किया गया इस अवसर पर संबंधित कार्यपालक अभियंता को सभी बाढ़ निरोधक कार्यों को ससमय पूर्ण करने तथा संवेदनशील बिंदुओं पर जिओ बैग व बाढ़ निरोधक सामग्री के भंडारण का निर्देश दिया गया।
उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि संवेदनशील स्थलों पर कैंप लगाकर कार्य करें। निरीक्षण के क्रम में स्थानीय पदाधिकारी, कर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment