राष्ट्रगान के रचयता, नोबल पुरस्कार से सम्मानित, प्रख्यात कवि एवं साहित्यकार गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर जी की आज जयंती पर उन्हें याद कर खिराजे अकीदत पेश किया गया : इंजिनियर हया फातिमा


लखनऊ : हमारे राष्ट्रगान के रचयता नोबल पुरस्कार से सम्मानित, प्रख्यात कवि एवं सहितयकार गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर जी की आज 161वीं जयंती पर उन्हें याद कर खिराजे अकीदत पेश किया गया। सल्तनत मंजिल, निकट सिटी स्टेशन, हामिद रोड, लखनऊ की इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा सैयद मासूम रजा, एडवोकेट ने आगे कहा कि उनके दिल में और मुल्क के इतिहास में गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर जी का स्थान कितना ऊंचा है। हर साल 7 मई का दिन रवीन्द्र नाथ टैगोर जयंती के रूप में मनाया जाता है। सन् 1913 में रविंद्रनाथ टैगोर ने अपनी काव्य रचना गीतांजलि के लिए नोबेल पुरस्कार हासिल किया था। .इन्हें गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है। 150 साल (1861 2011) के अवसर पर इंडियन पोस्ट एंड टेलीग्राफ द्वारा जारी फर्स्ट डे कवर और दो पांच पांच रुपया का डाक टिकट गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर जी पर जारी हुआ था वो कवर और डाक टिकट इंजीनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा सैयद मासूम रजा, एडवोकेट के कलेक्शन में मौजूद है। इस नायाब कलेक्शन को सल्तनत मंज़िल, निकट सिटी स्टेशन, हामिद रोड, लखनऊ में देखा जा सकता है।मोबाइल : 9830327074

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment