राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हुए बुंदेलखंड की नगरी झांसी का गहोई पुत्र वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी।


बुंदेलखंड की वीर भूमि महारानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि और प्रेरणा स्रोत राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त गहोई वंश में जन्में गहोई पुत्र डॉ.संदीप सरावगी जिन्होंने अल्प समय में वह कार्य किया जिसकी लोग कल्पना करते हैं लेकिन कल्पना करना उनकी फितरत नहीं उनका संकल्प सिर्फ मंजिल पाना है राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी की वह पंक्तियां याद आती हैं


भारत माता का मंदिर यह

                समता का संवाद जहाँ 

सबका शिव कल्याण यहाँ है

                  पावें सभी प्रसाद यहाँ

जाति धर्म या संप्रदाय का

              नहीं भेद- व्यवधान यहाँ

सबका स्वागत सबका आदर 

               सबका सम सम्मान यहाँ


ऐसा जज्बा ऐसी सोच रखने वाले झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.संदीप सरावगी ने एक कीर्तिमान बुंदेलखंड की नगरी झांसी के नाम किया। हर समय अपने क्षेत्र और अवाम की लिए सेवा भाव के साथ तत्पर तैयार रहने वाले अपने क्षेत्र  की खुशहाली के लिए हर संभव आगे रहने वाले।सुख दुख में हर समय आवाम के साथ खड़े रहने वाले।


ऐसे झांसी के लाल डॉ. संदीप सरावगी को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में दिए जाने वाले राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड जो दिल्ली के द पार्क होटल में शनिवार 21 मई को आयोजित किया गया मैं झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी को उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता को लेकर चर्चा भी की गई

यह पुरस्कार पूरे देश में अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे विशिष्ट लोगों को दिया गया। इस सम्मान के लिए लोगों का चयन करने वाली टीम में लोकसभा सांसद सप्तगिरि उलाका, राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन, पूर्व मंत्री डॉ.शकील-उल-जामा, पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य राजू परमार, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं अनुसूचित जाति आयोग मध्य प्रदेश के चेयरमैन गजेंद्र राजू खेड़ी,

भारत सरकार के पूर्व मंत्री नागमणि, डॉ. जेनिस दरबारी एवं अधिवक्ता बिलाल खान, कांग्रेस के पूर्व मंत्री शकील अहमद एवं कर्नल शैलेंद्र सिंह सम्मिलित रहे। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह सम्मान  समारोह 24 वर्ष पूर्ण कर चुका है,यह कार्यक्रम "द प्रूडेंट मैन ऑफ द नेशन थीम" पर आधारित था। कार्यक्रम में उपस्थित चयनकर्ताओं द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी की मंच से खुलकर तारीफ की गई


वहीं समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी ने कहा वर्तमान समय में हमारे समाज में सुधार कार्य करने की बहुत आवश्यकता है। मैं समाज हित में हर संभव वह कार्य करूंगा जो आज के लिए जरूरी है।हमारा मुख्य मिशन है रोटी,कपड़ा और मकान हमारे समाज में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे भूखे पेट ना सोए। यह मेरे लिए सबसे अहम संकल्प है। मैं वचन देता हूं कि मैं अपने बुंदेलखंड अपनी झांसी नगरी के वह करके जाऊंगा।

जो एक इतिहास बनकर रहेगा। इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भी सम्मिलित हुए जिनमें विशेष रूप से आकाश सिंह, डाँ.खान शेख, हीरामन जी, डॉ ओझा गोपाल, निशा कोठारी, पठान अब्दुल रज्जाक हबीब खान,चंद्रसेन वर्मा,अली मेहंदी,नितिन सिंह तोमर,सैयद अहमद,असलम शेख,डॉ.जुबेर उर रहमान खान,सोनू चौहान,अंजू हुडा, विनोद लक्ष्मण,वसीम खान,शेख फातिमा,अहमद शमशुल हक,फिरोज खान,कंटा सुतार,अरनव निगम,शबीना खान,सर्वो जॉर्डन,राजेश परमार, अभिषेक कपूर,सुरेंद्र कुमार आदि शख्सियत को सम्मानित किया गया।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment