कॉउंसलिंग शिविर में राजस्व प्रकरणों में राजीनामा हेतु समझाईश


 जालौर /सायला :  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार दिनाँक 14.05.2022 को आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत  के सम्बंध में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के द्वारा प्रदत्त निर्देशो की पालना में राजस्व न्यायालयो में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों के बीच समझाईश हेतू कॉउंसलिंग शिविर का आयोजन पंचायत समिति सभागार सायला में किया गया। इस मौके सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर व अध्यक्ष के निर्देशानुसार आयोजित इस प्री-कॉउंसलिंग शिविर में राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य चिन्हित राजस्व प्रकरण जो राजस्व न्यायालय उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर सायला में लंबित हैं।इन लम्बित प्रकरणों में  काउन्सिल करवाई गई। इस अवसर पर उपखण्ड कार्यालय सायला द्वारा नियुक्त कॉउंसलर नायब तहसीलदार महेश दवे व एसडीएम कोर्ट नायब तहसीलदार रतन लाल मीणा ने 14 मई को आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए राजीनामा योग्य धारा 136, 251A, 53A, 188, 88 के तहत लंबित  राजस्व  प्रकरणों के बारे मे बताया गया व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों दारा ऋण वसूली प्रकरणों में व प्रेलिटिगेशन के सम्बंध में उपस्थित पक्षकारों व अन्य आमजन को आपसी  राजीनामे हेतु समझाईश की गई। विभिन्न तरह के आपसी विवादो में समझौता कर राजीनामा करने हेतु समझाईश की और 14 मई द्वितीय शनीवार  को आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु न्यायालय से प्राप्त प्रकरणों में काउन्सलिंग करवाई गई वही न्यायालय व राजस्व न्यायालय में लम्बित प्रि-लिटीगेशन प्रकरणों में पक्षकारों की काउन्सलिंग की गई।

वही आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयो में लम्बित प्रकरणों में अधिक से अधिक आपसी सहमति बनाकर समझोते के आधार पर  राजीनामा करके प्रकरण निस्तारित करवाने में आमजन से सहयोग करने हेतु अपील की गई और रोड़ा एक्ट के तहत बैंक वसूली मामलो में भी राजीनामा हेतु जानकारी दी गई व उपस्थित पक्षकारों से समझाईश की गई।इस मौके पर निर्देशानुसार आमजन के आधार, जनाधार, जमाबंदी, राशनकार्ड व सरकार की फ्लैगशिप व आमजन के लिए उपयोगी योजनाओं के सम्बंध में पंजीकरण व इससे संबंधित समस्याओं के निस्तारण किये गए।  इस दोरान  रीडर एसडीम कोर्ट लक्ष्मण राम चौहान जिला , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से-पीएलवी उत्तम कुमार, पीराराम भील,पटवारी सायला हरदानाराम देवासी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से देवेंद्र छीपा सहायक प्रबन्धक, भूपेश मीणा ,एवं तहसील स्टॉप पंचायत समिति स्टाफ सहित पक्षकार मौजूद थे। जालौर / सायला : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की रिपोर्ट : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment