हरदोल के मुंह से सुनी वह कहानी थी खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी पर झांसी के इतिहासिक किले की पहाड़ी को खोदकर पत्थर हटाए जाने के कारण आज भानु सहाय धरने पर बैठे


पूर्व मंत्री केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने इतनी तेज धूप में धरने पर बैठे भानु सहाय को खूब मनाया और उन्हें इतनी तेज धूप में अनशन से हटाने का प्रयास किया लेकिन भानु सहाय ने कहा है कि अगर हमें अनशन करने से मना किया तो मैं उस पहाड़ी से ढूंढ कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लूंगा भानु साहनी का है कि मैं जान भी चली जाए पर मैं इसके लिए जिम्मेदार नगर निगम और प्रवक्ता विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर आऊंगा

खंडेराव गेट चौकी प्रभारी ने भानु सहाय को मानवता दिखाते हुए अनशन समाप्त करने के लिए प्रयास किया घर जाने की सलाह दी जिससे कि उनके स्वास्थ्य खराब ना हो क्योंकि बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन को भानु सहाय के डॉक्टर ने फोन कर बताया है

कि कि उनकी किडनी में इंफेक्शन है और इस समय बहुत तेज धूप में बैठे हैं कृपया उनको अनशन से तुरंत उठा कर उनके घर या अस्पताल में भर्ती कराया जाए फोन आते ही तुरंत पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन अनशन स्थल पर पहुंचे सोनू साहू चटर्जी रिपोर्टर

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment