पूर्व मंत्री ,सांसद व पूर्व राज्यसभा सदस्य अमीर आलम खान की बड़ी बहन का हुआ निधन मुजफ्फरनगर व शामली जिले में शोक की लहर


मिली जानकारी के अनुसार पूर्व राज्यसभा सांसद अमीर आलम खान की बड़ी बहन व मतलूब अली खां ( प्रधान जी ) की धर्मपत्नी श्रीमती आरजू बेगम का आज दिनांक 24 मई 2022 की रात्रि लगभग 11 बजे देहांत हो गया कल 23 मई 2022 को ब्रेन हेमरेज होने के चलते उनको मेरठ शहर ले जाया गया था। जहां आज ( अभी कुछ देर पहले ) लगभग 11 बजे उनका देहांत हो गया श्रीमती आरजू बेग़म के कुछ समय पहले दोनोँ पुत्रों क्रमशः शाहनवाज व खालिद का इंतेकाल हो गया दो जवान बेटों की मौत का सदमा आखिर आज इनको भी अपने साथ इस फ़ानी दुनिया से हमेशा हमेशा के लिये अपने साथ ले गया। आलम परिवार के लिये यह बहुत ही दुःखद घड़ी है। परिवार में लगातार हुई क़ई मौत से सब सदमें में है। अभी कुछ समय पहले इनके बहनोई मुजफ्फर खां का भी इंतेकाल हो चुका है। परिजन मृतक का शव लेकर मेरठ से चल चुके है। इनको आज दिनांक 25 मई 2022 को सुबह 11 बजे अमीर आलम साहब के पैतृक क़स्बा गढ़ी पुख्ता में सुपुर्दे खाक किया जायेगा ।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment