एक मैं और एक तू म्यूजिकल इवेंट ग्रुप के संयोजक समीर जेटली एवं प्रवीण जेटली द्वारा 7 मई 2022 को देश की राजधानी दिल्ली के भारतीय संगीत कला मंच सभागार में संगीत के एक रंगारंग कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।


भारतीय संगीत कला मंच सभागार में संगीत का रंगारंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। नई दिल्ली : एक मैं और एक तू म्यूजिकल इवेंट ग्रुप के संयोजक समीर जेटली एवं प्रवीण जेटली द्वारा 7 मई 2022 को देश की राजधानी दिल्ली के भारतीय संगीत कला मंच सभागार में संगीत के एक रंगारंग कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे  अमरजीत सिंह कोहली जो कि भारत के एक जाने-माने कार्यक्रम संयोजक हैं। जिनसे प्रेरणा एवं मार्ग दर्शन पाकर कई गायक एवं गायिकाओं ने भारतीय संगीत एवं सिनेमा जगत में अपने आप को स्थापित किया। जिसमें सोनू निगम एवं सुनिधि चौहान इत्यादि मुख्य हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई दिग्गज गायक एवं गायिकाओं ने अपनी गायन प्रतिभा से सभी श्रोताओं एवं दर्शकों का मन मोह लिया। जहां प्रमुख पुरुष गायकों में प्रवीण जेटली एवं समीर जेटली के अतिरिक्त वीपी गुप्ता, संजय पांडे, कुमार पार्था, बीके कौशिक, एसएस शर्मा, पवन शर्मा, तरुण वाही, डॉक्टर सुकांतो बरूआ, संजीव रोहिल्ला, जयंतो मजूमदार, आनंद चौहान, बिस्वजीत चैटर्जी व बैजनाथ गोसा इत्यादि ने अपनी गायकी के जलवे बिखेरे। वहीं महिला गायिकाओं में अंजू निषाद, शोम्पा मजूमदार, कविता वोहरा, सारिका पांडे, किरण यादव, नीलम कनौजिया, रोज़ी मेहता, यास्मीन, रेनू गर्ग बंसल, सुजाता भट्टाचार्य, ज्योति ज़िबू, प्रीति भल्ला, मोनालिसा रूबी, नीलू बरुआ, शिल्पा नैयर, ऋषिका जोधावत एवं सीमा वर्मा ने भी अपनी गायकी से श्रोताओं एवं दर्शकों को खूब आनंदित किया। कार्यक्रम में आए सभी गायक एवं गायिकाओं को मेडल के रूप में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। नई दिल्ली : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment