रविवार को विशेष राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 3 लाख,98 हज़ार 757 धनराशि वसूली गई


कैराना। उच्च न्यायालय इलाहबाद व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देश में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। रविवार को जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य द्वारा आरबीट्रेशन मामलों से संबधित निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। विशेष लोक अदालत में जिला एंव सत्र न्यायालय शामली द्वारा 2 मामले व अपर जिला सत्र न्यायाधीश कैराना न्यायालय द्वारा 1 मामला निस्तारित किया गया।

जिसमें कुल सैटलमेंट धनराशी 3 लाख 98 हजार 757 रूपये वसूल किए गये। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय वर्मा द्वारा उक्त विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मुमताज अली अपर जिला सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायालय पोक्सो), सुरेन्द्र कुमार अपर जिला सत्र न्यायाधीश कैराना, रेशमा चौधरी अपर जिला सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायालय रेप एंड पोक्सो), सुबोध सिंह अपर जिला सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट), विजय वर्मा प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज सीनियर डिविजन, उदभव त्रिपाठी उपजिला मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहें।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment