भीनमाल के अंतर्गत तवाव गाँव में करीब 250 फीट बोरवैल में 12 वर्षीय बालक गिरने से पुलिस प्रशासन सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया


जालौर / भीनमाल : जालौर जिले के भीनमाल में पुलिस थाना रामसीन के अंतर्गत तवाव गांव में करीब 250 फिट बोरवैल में 12 वर्षीय बालक गिरने से पुलिस प्रशासन सहित जिलेभर के प्रशासन के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया हैं।घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व बडी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार तवाव निवासी जोताराम पुत्र कालाराम चौधरी का पुत्र दोपहर करीब सवा बजे  उसके स्वयं के कृषि कुँए पर स्थित करीब 250 फिट बोरवैल में खेलते समय अचानक बोरवैल में  गिर गया।उक्त बालक आठवी कक्षा में अध्यनरत हैं।

घटना की सूचना पर जसवंतपुरा एसडीएम राजेन्द्र सिंह चांदावत,तहसीलदार मोहनलाल सियोल, नायब तहसीलदार मेहराराम चौधरी, भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा,भीनमाल सीआई लक्ष्मणसिंह चंपावत, रामसीन सीआई अवधेश सांदू,बागोडा सीआई छत्तरसिंह देवड़ाव बागरा थानाधिकारी तेजसिंह सहित बडी संख्या में पुलिस बल घटना पहुंच गया हैं। बताया जा रहा हैं कि करीब ढाई सौ फीट बोरवैल में 90 फिट पर बालक अटका हुआ है।जिसके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है।बालक के रेस्क्यू के लिए एक्सपर्ट मेडा निवासी माधाराम सुथार को प्रशासन द्वारा बुलाया गया हैं। जो टीम व अन्य संसाधनों के साथ रवाना हो गया हैं। जालौर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment