नई दिल्ली : नई दिल्ली के निर्माण विहार में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के एनसीआर के संयोजक राजीव खोसला ने अमर शहीद सुखदेव जी के 115 वे जन्मदिन पर राष्ट्रभक्तो द्वारा कवि सम्मेलन व अन्य कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में अनुज
थापर, (वंशज शहीद सुखदेव जी), श्रीमती अनिता गोयल (वंशज शहीद लाला लाजपत राय ), राजन छिब्बर (सलाहकार:- आध्र प्रदेश सरकार ), मौहम्मद मुफ्ती शम्मू काजमी (सदस्य:- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी), डॉक्टर राजेश ओझा (पीठाधीश्वर वा प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य थे।
इस कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि के रूप में देश के प्रसिद्ध समाजसेवी व महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा, केके
गोयल, सुपुत्र स्वतंत्रता सेनानी राकेश कुमार कोडा , दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अरुण कुमार धवन , दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफ़ेसर
डॉक्टर सपना बंसल, सी एस एल मीणा, (एस.एच.ओ:- जगतपुरी दिल्ली पुलिस), रिटायर्ट एसीपी दिल्ली पुलिस वेद भूषण, सुप्रसिद्ध समाजसेवक
वेदभूषण व अनिल शर्मा, पूर्व चुनाव अधिकारी गाजियाबाद रामदयाल मीणा आदि गणमान्य अतिथि कार्यक्रम मे उपस्थिति रहे।
इस कार्यक्रम मे आगे बढ़ते हुए सुप्रसिद्ध समाजसेवक व महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा को वंशज शहीद सुखदेव के अनुज थापर जी ने सम्मानित किया। नई दिल्ली : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की स्पेशल कवरेज : 9636125006
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment