राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु न्यायालयों से प्राप्त प्रकरणों में डुर स्टेप काउंसिल आयोजित।


जालौर / सायला : जालौर जिले के सायला उपखंड मुख्यालय के पंचायत समिति सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में डुर स्टेप काउंसिल आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौर के पीएलवी उत्तम कुमार व पीराराम भील  ने बताया की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौर के सचिव व अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार मीणा के आदेशानुसार 14 मई शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु न्यायालय से प्राप्त प्रकरणों में डूर स्टेप काउन्सलिंग करवाई गई वही न्यायालय वह राजस्व न्यायालयों मे लंबित प्री लिटिगेशन प्रकरणों में पक्षकारों की काउन्सलिंग की गई जिसमें राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने पक्षकारों में आपसी सहमति व समझौते के आधार पर ऋण माफी में छुट देकर मामले निपटाए गए। इस दोरान विधिक सेवा पैनल अधिवक्ता सरदार खा खोखर, तहसीलदार सुश्री कौशल्या जांगिड़,विकास अधिकारी लक्ष्मण सिंह ,नायब तहसीलदार महेश दवे,नायब तहसीलदार रतन लाल मीणा,उप तहसीलदार जीवाणा दुर्जन सिंह दहिया,रीडर एसडीम कोर्ट लक्ष्मण राम चौहान,रोहित कुमार जी,नारायण राम, आरएमजीबी बैंक से प्रेम प्रकाश वर्मा,एवं तहसील स्टॉप,पंचायत समिति स्टॉप, चिकित्सा विभाग स्टाफ,विद्युत विभाग स्टॉप,समस्त ग्राम विकास अधिकारी सहित पक्षकार मौजूद थे।। समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment