गृह कलह के कारण मानसिक संतुलन बिगड़ने पर होमगार्ड ने अपने मकान को किया आग के हवाले


कैराना। कस्बे के एक मोहल्ले निवासी होमगार्ड ने गृह कलह के कारण मानसिक संतुलन बिगड़ जाने पर अपने मकान में पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया सूचना पाकर फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया बता दे कि रविवार की अल्प सुबह मौहल्ला दरबार खुर्द निवासी विजय उर्फ सोनू कि किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से

कहासुनी हो गई थी कहासुनी होने के बाद पत्नी के मायके वाले उसे अपने साथ ले गए गृह कलह के चलते विजय उर्फ सोनू का मानसिक संतुलन बिगड़ गया जिस कारण उसने क्रोध में आकर अपने ही मकान को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया वही मकान में आग लगी देख आस-पड़ोस के लोगों ने कोतवाली कैराना पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही कोतवाली कैराना पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची

जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया उधर कोतवाली कैराना पुलिस विजय उर्फ सोनू को कोतवाली में ले आई  बताया जा रहा है कि विजय उर्फ सोनू  होमगार्ड है। जानकारी के अनुसार  विजय उर्फ सोनू के घर पर आए दिन कलह बाजी होती रहती है वही रविवार की अल्प सुबह भी गृह कलह के चलते पति पत्नी में विवाद हो गया जिस कारण विजय उर्फ सोनू की पत्नी ने अपने मायके वालों को बुला लिया और उन्हीं के साथ अपने मायके चली गई  उधर कोतवाली कैराना पुलिस ने होमगार्ड विजय उर्फ सोनू को शांति भंग की धारा में चलानी कार्यवाही करते हुए सक्षम न्यायालय में पेश किया।

No comments:

Post a Comment