कोतवाल ने चार्ज संभालते ही पैदल मार्च कर अपराधियों को दिया कड़ा संदेश


झिंझाना 5 अप्रैल । शामली कप्तान के पीआरओ रहे इंस्पेक्टर रोजन त्यागी ने कोतवाली झिंझाना का चार्ज संभाल कर कस्बे में पैदल मार्च कर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। निवर्तमान थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह का पुलिस क्षेत्राधिकारी बनकर झिंझाना छोड़ने का सपना अधूरा रह गया है। उनको थाना कांधला का इंचार्ज बना कर भेजा गया है। थाने पर आज नवागंतुक इंचार्ज का स्वागत एवं निवर्तमान प्रभारी को स सम्मान विदाई दी गई। प्रभारी निरीक्षक रोजन त्यागी ने चार्ज लेने के बाद पुलिस स्टाफ की बैठक ली और दोपहर बाद नगर में अपनी टीम के साथ पैदल मार्च कर अपराधियों के प्रति सख्ती बरतने का कड़ा संदेश दिया है। बताते चलें कि लगभग 15 माह तक प्रभारी निरीक्षक पद पर डटे रहे पूर्व कोतवाल श्यामवीर सिंह ने कस्बे की आर्य समाज धर्मशाला में व्यापारियों द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि पुलिस क्षेत्राधिकारी बनने तक झिंझाना से मुझे नहीं हटाया जाएगा।

मगर उनका यह सपना अभी अधूरा रह गया है और उन्हें कांधला कस्बे का प्रभारी निरीक्षक बनाकर स्थानांतरित कर दिया गया है। गौरतलब हो कि शामली करनाल हाईवे पर स्थित गाड़ी वाला चौराहे पर फ्लाईओवर के निर्माण के चलते बीते 8 - 9 महीने पहले , एक चाय विक्रेता एवं अन्य दुकानदारों के सामने पुलिस का अस्थाई बैरक 5 - 7 दिन के लिए ही रखवाया गया था। जिससे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट लगातार बना हुआ है। दूसरे वहां अनेक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है और बड़े वाहनों को मोड़ने में भी परेशानी हो रही है। और चाय विक्रेता की अपील को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा। अब देखना होगा कि नए कोतवाल इस जनहित की समस्या को सुलझाने में कैसे पहल करते है।प्रेम चन्द वर्मा

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment